बाग पुलिस ने दो तीन पहले फ्युजन फायनेन्स ब्रान्च कुक्षी के रिलेशन शिप आफिसर से हुई चौरी का खुलासा

> 13 हजार रूपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एक लाख की किया जप्त।
> आरोपी निकला बाल अपचारी दो आरोपी फरार जिन्हे शीघ्र किया जायेगा गिरफ्तार।

बाग – श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में सम्पति सम्बंधि बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतू अभियान चलाया गया। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डा.इन्द्रजीत बाकलवार, एसडीओपी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में हुई चौरी, लुट, डकैती के आरोपीयो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया था जिस पर कैलाश चौहान थाना प्रभारी बाग के नैत्रत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठीत कर तीन दिन पूर्व दिनांक 05.08.2024 को डाकनबारी मोङ के पास फ्युजन फायनेन्स ब्रान्च कुक्षी में रिलेशन शिप आफिसर जो समुह के पैसे ग्राम घटबौरी, आगर, कदवाल से वसुल कर ब्रान्च में जमा करने कुक्षी जा रहा था रास्ते में डाकनबारी मोङ के पास अपनी मोटर सायकल रोककर खड़ी कर गाङी पर बैग टाँगकर बाथरुम करने झाडियो में गया वापस आया तो उसका बैग मोटर सायकल पर नही था बैग में समुह वसुली के 64690/- रुपये, व अन्य दस्तावेज थे जिस पर से पुलिस थाना बाग पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.283/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,
विवेचना के दौरान दिनांक 07.08.2024 को जरिये मुखबीर सुचना मिली कि ढाकनबारी टाण्डा रोड़ मोङ के पास जो मोटर सायकल पर रखा बैग चुराकर ले गये थे उनमें से एक लड़का बाग मोटर सायकल से आ रहा है, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, देवधा बिजली आँफीस के आगे पुलिया के पास पहुँचकर उण्डली तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यकित मोटर सायकल लेकर आते दिखा जिसे रोका तो वह अपनी मोटर सायकल वापस पलटाकर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकङा जिसे हिकमत अमली से पुछताछ करते अपने दो अन्य साथियो के साथ घटना दिनांक को डाकनबारी में मोटर सायकल पर रखा बैग चौरी कर ले जाना जिसमें नगदी रुपये व कागजात होना बताया और अपने साथीयो के साथ रुपये आपस में बाट लेना बताया, आरोपी से चौरी गई मश्रुका उसके हिस्से के तेरह हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त की गई, अपचारी से कुल मश्रुका 1,13,000/- जप्त की गई, अपचारी को बाल न्यायालय धार पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. कैलाश चौहान थाना प्रभारी, सउनि. कमलेश राठौडिया, ,प्र.आर.713 राजु कनेश, प्र.आर.53 लोकेश शुक्ला, आर.199 दुर्गेश, आर. 441 कैलाश मण्डलोई,आर. 1076 भुपेन्द्र का विशेष योगदान रहा है।

jtvbharat
Author: jtvbharat