मोहम्मद अकरम
मंदसौर:- जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घटना गुरूवार देर रात की ग्राम कचनारा की बताई जा रही है।
मल्हारगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई कैलाश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, कचनारा गांव के निवासी एक युवक ने उसके भाई के संबंध में एक शिकायज थाने में दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया था कि, उसका भाई जीवन पिता रायसिंह डांगी (20) कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, और चप्पल व मोबाइल खेत पर मौजूद कुएं के बाहर पड़े है।
सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली, और जीवन डांगी के शव को कुएं से बाहर निकाला। जिसे पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से शुक्रवार सुबह मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।
रस्सी से बंधे पैर-
एएसआई बघेल ने बताया कि, मृतक जीवन के पैर रस्सी से बंधे थे। पीएम कर शव परिजनों को सौंपा है। अब रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।