September 14, 2024 6:08 AM

नपा द्वारा लाड़ली बहना योजना का आभार सह उपहार कार्यक्रम आज

कार्यक्रम में लाड़ली बहनों का सम्मान, तिरंगा उत्सव व पौधारोपण होगा।
रमेश राठौर जोगमाया
नीमच:- मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों हेतु प्रस्तावित आभार सह उपहार कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में दिनांक 10 अगस्त शनिवार को प्रातः 11 बजे से गांधी वाटिका के पास वात्सल्य भवन पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, जिलाधीश दिनेश जैन, एसडीएम श्रीमती ममता खेडे, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, नपा के सभी सभापति व पार्षदगण उपस्थित रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में सावन उत्सव के तहत लाड़ली बहनाओं का सम्मान, तिरंगा उत्सव व एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहनजी यादव के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी दिखाया जावेगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री वशिष्ठ ने सभी जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारगणों व लाड़ली बहनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

jtvbharat
Author: jtvbharat