जिला ब्यूरो चीफ राजेश माथुर गुना – सार्वजनिक श्री रामलीला एंव दशहरा पर्व समिति पुरानी गल्ला मंडी गुना के तत्वाधान मे चल रही रामलीला के 12वे दिवस कि लीला मे लंका दहन कि लीला का सुन्दर मंचन किया गया इसके पूर्व बनरो के राजा सुग्रीव चारो दिशाओ मे बनरो कि सेना को सीता माता कि खोज मे भेजते है और एक दल दक्षिण दिशा को जाता है दल में हनुमान, जाम्बान्त, अंगद, नल, नील आदि सीता कि खोज करते हुये समुद्र किनारे पहुंचते है जहाँ पर गिद्धराज जटायु के भाई सम्पति से भेंट होती है सम्पति द्वारा बताया जाता है की सो योजन का समुद्र लांग कर लंका मे जाने के लिए कहता तब जाम्बान्त, हनुमान जी को अपना बल याद दिलाते है तब हनुमान जी समुद्र पार कर लंका जाते है लंका में हनुमान जी की विभीषण से भेंट होती है विभीषण द्वारा बताया जाता है की माता अशोक वाटिका में है अशोक वाटिका में हनुमान जी ने माता सीता को श्रीराम का संदेश दिया। अक्षय कुमार का वध किया इसके बाद मेघनाथ और हनुमान जी और युद्ध होता है मेघनाथ हनुमान जी को ब्रह्मफांस मैं बांध कर रावण के दरबार ले जाता है रावण की आज्ञा से राक्षसों द्वारा हनुमान जी की पूछ में आग लगा दी हनुमान जी ने रावण की सोने की लंका को जलाकर राख कर देते हैं। तब सीता माता का पता लगा कर हनुमान जी रामजी के पास पहुंच कर लंका के समाचार सुनाते है रामजी बनरो सेना के साथ समुद्र किनारे पहुंचकर विश्राम करते हैं आज की लीला में विभीषण शरणागति रामेश्वर कि स्थापना कि लीला का मंचन किया जायेगा! हरवीर धाकड़ ,ओम यादव, दिनेश सेन, मोनू जोगी, सुल्तान सिंह यादव, राम सिंह धाकड़, राजीव शर्मा ,रघुवीर ओझा, पुरुषोत्तम धाकड़, वैभव भार्गव, कृष्णगोपाल धाकड़, मनीष ब्राभट्ट, अरुण रघुवंशी, चिरोजीलाल, रवि केवट, विश्वजीत सिंह चौहान, कुलदीप भार्गव, समिति के मिडिया प्रभारी योगेश लोधा, व्यास गादी पर पंडित शम्भूदयाल शर्मा, ढोलक पर सुनील शर्मा, माजिरा बदक सत्यम महाराज, श्रंगार कर्ता अभिषेक शर्मा, एवं विजय बाबा, मंच का निर्देशन महावीर जैन मंच का संचालन दामोदर शर्मा समिति सयोजक गोविन्द सोनी, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा , सचिव विजय पटेरिया, कोषाध्यक्ष अतिवीर जैन, प्रमोद अग्रवाल, ब्रजेश राठौर,अनिल रूपश्री, डॉक्टर अनिल जैन,, अनिल भार्गव, अतुल शर्मा, रामदयाल कुशवाह, चम्पालाल, पोपटलाल मराठा, मुनेश रघुवंशी, अरविंद जैन, कैलाश राठौर, समिति सदस्यों और कलाकारों के साथ गणमान्य एवं बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे