October 22, 2024 5:16 PM

जैन समाज की सबसे प्राचीन संस्था युवा परिषद द्वारा जैन समाज के सर्वोच्च युवारत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए इंदौर के इंजीनियर अर्पित जैन

सिंघई ललित जैन की रिपोर्ट
सुसनेर:- भगवान ऋषभदेव आदि पांच तीर्थंकरों की जन्म भूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या में सर्वोच्च जैन साध्वी गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के 73 वें संयम दिवस एवं 91 वीं जन्म जयंती के पावन अवसर पर आयोजित शरद पूर्णिमा श्रुत ज्ञान महोत्सव 16 से 18 अक्टूबर 2024 बड़ी मूर्ति, जैन मंदिर ,अयोध्या में समस्त आर्यिका संघ के सानिध्य में विभिन्न पुरस्कार समर्पण के अंतर्गत अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् द्वारा युवारत्न पुरस्कार मालवा के ‌युवा परिषद् इंदौर के जिला अध्यक्ष अर्पित जैन वाणी इंदौर को प्रदान किया गया
युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ .जीवन प्रकाश जैन जम्बूद्वीप, हस्तिनापुर ने अवगत कराया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष देश के श्रेष्ठ व योग्य कार्यकर्ता को युवा परिषद् द्वारा प्रदान किया जाता है यह पुरस्कार अयोध्या तीर्थ क्षेत्र पर आयोजित शरद पूर्णिमा श्रुतज्ञान महोत्सव के अवसर पर आयोजित युवा परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन 16 अक्टूबर को प्रदान किया गया।
इस पुरस्कार में अर्पित जैन वाणी को साल ,दुपट्टा ,तिलक , प्रशस्ति व ₹250000 प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति का वाचन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने किया. । इंजीनियर अर्पित जैन को यह पुरस्कार उनके द्वारा समाज कल्याण और धार्मिक क्षेत्र में किए जा रहे विशिष्ट कार्यों को देखते हुए दिया गया । अर्पित जैन के नेतृत्व में युवा परिषद जिला इंदौर द्वारा प्रति माह असहाय लोगों को डायलिसिस ,गरीबों को अन्नपान वितरण , औषधिदान, प्रतिवर्ष सैकड़ो भक्तो को सम्मेदशिखर जी आदि तीर्थों की यात्रा कराना जैसे अनेक कार्य किये जा रहे हैं।

अर्पित जैन को यह सम्मान प्राप्त होने पर सभी आर्यिका संघ ने आशीर्वाद प्रदान किया तथा सभी उपस्थित श्रेष्टि, विभिन्न संस्थाओं के राष्ट्रीय , प्रांतीय पदाधिकारीयों ने अर्पित जैन को‌ हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

jtvbharat
Author: jtvbharat