🔹गाडरवाडा बना स्मैक सट्टा माफियाओं का हब – क्या छुट्ट भैया नेताओ के आशीर्वाद से चल रहा स्मैक – सट्टा का इतना बडा खेल जिले मे अपराध का गढ बना गाडरवाडा..❓
🔹स्मैक जुआ सट्टा के खिलाफ युवा काँग्रेस ने सौपा ज्ञापन व उग्र आंदोलन की दी चेतावनी…
अमित भाटिया
गाडरवारा:- सम्पूर्ण गाडरवारा एवं नरसिंहपुर जिले में स्मैक की बिक्री रोकने व विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं जुएँ, सट्टे पर रोक लगाने के लिए युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने युवा कांग्रेस नेता राजदीप दुबे के नेतृत्व में पुलिस थाने पहुचकर पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा को ज्ञापन दिया । इस मौके पर कांग्रेस नेता रविशेखर जायसवाल ने कहा की गाडरवारा सहित पूरे जिले में स्मेक का कारोबार जमकर हो रहा है। समाज विरोधी अपराधों का व्यापार पूरे क्षेत्र में जमकर फल फूल रहा है । खासकर नशे की चपेट में है व नशे की लत के कारण युवा वर्ग बर्बादी की कगार पर है । क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर शीघ्र अंकुश लगना चाहिए वरना कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी । युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने कहा कि मादक पदार्थ का कारोबार पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए । शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मादक विक्रय करने वालों का मकड़ जाल फैला हुआ है इस पर अंकुश जल्द लगना चाहिए । युवा कांग्रेस द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लम्बे समय से गाडरवारा नरसिंहपुर जिले में जानलेवा नशे स्मैक की बिक्री की जा रही है, पुलिस छोटे आरोपियों को पकड़कर औपचारिक कर रही है। जिले में स्मैक के कारोबार से कौन लोग जुड़े हैं पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं इसी कारण से पूरे जिले में नौजवान, स्कूल कॉलेज के बच्चे तेजी से इस स्मैक के नशे की चपेट में आ रहे हैं। ज्ञात हो कि स्मैक जैसा नशा जानलेवा साबित होता है जिससे व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है और परिवार तबाह हो जाता है वहीं समाज पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है । साथ ही गाडरवारा नगर में सट्टा पट्टी, जुआँ, पर प्रभावी कार्यवाही कर नगर के भविष्य को नष्ट होने से बचा लीजिये और लम्बे समय से एक ही जगह पदस्थ पुलिस कर्मचारियों की भूमिका की जाँच की जावे । अपेक्षा है कि उक्त ज्ञापन के दोनों बिंदुओं पर एक सप्ताह के भीतर पुलिस स्मैक के कारोबारियों एवं सट्टा पट्टी, जुआँ पर ठोस कार्यवाही नही करती है ओर 7 दिवस के अंदर यदि स्मैक का कारोबार गाडरवारा से मूल रूप से बंद नहीं होता तो हम गाडरवारा नगर वासी धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देते समय कांग्रेस नेता शिवकुमार नीखरा, अनिल साहू, राजीव दुबे, मोनू पांडे, अजय सोनी , राजेश नीरस, मोनू झिरा, संदीप ढिमोले, आयुष जैन, राजुल जायसवाल, मनीष कौरव गणेश शर्मा, यश राय, साकेत नीखरा, रोहित गुर्जर, शुभम बरहैया, शुभम चौकसे, शुभम कौरव, विनायक द्विवेदी, निकेत पटेल, शीतल राय, राम द्विवेदी, संजय कौरव ,कपिल कौरव,आशु ममार, ध्रुव राडवे सहित युवा कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । युवा कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पलोटन गंज में एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में पुलिस थाने पहुंचकर स्मैक मादक पदार्थ कारोबार बंद करो नारे लगाये ओर पुलिस उप अधीक्षक से मौखिक रूप से चर्चा करते हुए समाज विरोधी अपराधों के खिलाफ विरोध जताया।