पेटलावद, थांदला और मेघनगर में बाल विवाह रोकथाम हेतु ग्राम तडवी सम्मलेन आयोजित

संजय जैन जिला ब्यूरो
झाबुआ 08 नवम्बर, 2024:- कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में देव उठनी ग्यारस पर होने वाले बाल विवाह के रोकथाम के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, अनुविभागीय अधिकारी थांदला तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर मुकेश सोनी की अध्यक्षता में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना अन्तर्गत तडवी पटेल सम्मलेन का आयोजन किया गया। विदित है कि 11-12 नवम्बर 2024 को देव उठनी एकादशी है जिसकी पश्चात विवाह प्रारंभ होते है और विवाह मुहूर्त भी अत्यधिक होते है। जिसमें बाल विवाह होने की संभावना हो सकती है। इन अवसर पर विशेष रूप से विवाह पर निगरानी रखते हुए एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड स्तर पर ग्राम तडवी/पटेलों की सम्मलेन आयोजित किया गया। सम्मलेन में मुख्य रूप से बाल विवाह रोकथाम, दहेज दापा, नशा मुक्ति, कुपोषण मुक्त झाबुआ, डीजे प्रतिबंध, पेसा एक्ट तथा धरती आबा कार्यक्रम इत्यादि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद द्वारा पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में तडवी पटेल को संबोधित करते हुवे कहा कि बाल विवाह रोकथाम में आपकी महती भुमिका हो सकती है। बाल विवाह होने पर तत्काल 1098 पर सूचना दे ताकि समय रहते बाल विवाह रोका जा सकें। उन्होने एक एक तडवी से समक्ष में बात कर उनके अनुभव साझा किये। साथ ही नशा मुक्ति, दहेज दापा, कुपोषण मुक्त झाबुआ आदि विषय पर भी प्रकाश डाला गया।
अनुविभागीय अधिकारी थांदला द्वारा थांदला में आयोजित कार्यक्रम में तडवियों को संबोधन करते हुए कहा कि ग्राम में आपका सम्मानीय पद है। साथ ही आपकी जिम्मेदारी भी निर्धारित की गई। बाल विवाह रोकथाम, नशा मुक्त, कुपोषण मुक्त ग्राम निर्माण के लिए अहम भूमिका निभाए।
अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर द्वारा मेघनगर में आयोजित कार्यक्रम में तडवियों को संबोधन करते हुए कहा कि आपको प्रशासन की मंशा निचले स्तर तक ले जानी है। ग्राम में बैठक का आयोजन कर ग्राम के बुजूर्ग, युवा, महिलाए सभी को शामिल कर बाल विवाह रोकथाम, दहेज दापा, नशा मुक्ति, कुपोषण से सुपोषण, पेसा एक्ट आदि विषय पर चर्चा कर धरातर पर उतारे।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राधुसिंह बघेल, सहायक संचालक अजयसिंह चौहान, श्रीमती वर्षा चौहान, परियोजना अधिकारी पेटलावद बालूसिंह सस्तिया, थांदला एवं मेघनगर एवं निर्मल जिम्मी द्वारा संबोधित किया गया।

jtvbharat
Author: jtvbharat