जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे
बुरहानपुर- प्रतिदिवस योग करने के कई फायदे होते हैं। योग हमारी दिनचर्या में शामिल हो तो हम स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहते हैं। योग के महत्व को बताते हुए स्कूली बच्चों को सीखाने के उद्देश्य से आयुष विभाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में योग कैम्प लगा रहे है, ताकि बच्चें योग को करीब से जान सकें और उसे शुरुआत से ही अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बना सकें। इसी कड़ी में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार बुधवार को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र वन ग्राम बाकड़ी के तालाबढाना फाल्या के प्राथमिक स्कूल में योग कैम्प लगाया गया। इस दौरान आयुष जीवन शैली से छात्र-छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्रतिदिन योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर योग शिविर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाकड़ी के योग प्रशिक्षक रितेश चावले के द्वारा विद्यार्थियों को योग प्राणायाम भी करवाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिले में आयुष विभाग के 6 आयुष्मान आरोग्य मंदिर अंबाडा, नावरा, देड़तलाई, असीर, पलासुर, बांकड़ी में योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन ग्रामीणों को योग प्राणायाम कराया जाता है।