नानपुर में श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी…

नानपुर धूमधाम के साथ मनाया सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा, डूबते सूर्य को दियाअर्घ्य…
आशीष वाणी जिला ब्यूरो
अलीराजपुर:- नानपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. यहां छठ व्रतियों में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिला. सभी श्रद्धालु छठी मैया की भक्ति में सराबोर दिखाई दिए. देशभर में धूमधाम से छठ पर्व का त्योहार मनाया जा रहा है.नानपुर में भी छठ व्रतियों में एक अलग उत्साह का माहौल देखने को मिला. नानपुर, फाटा डेम हथनी नदी के तट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की. इस मौके पर सभी छठ व्रतियों ने खुलकर अपनी आस्था को प्रकट करते हुए पूरे विधि विधान के साथ इस पर्व का जश्न मनाया और सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा अर्चना की
छठ गीतो से भक्तिमय हुआ माहोल,आर्ध्य देकर छठी मैया और सूर्यदेव से भक्तो ने मांगा आशीष ,
स्थानीय रहने वाले लोगों में भी छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। कन्हैया राय(बिहारी) ने बताया की यह पर्व सनातनी सैकड़ों वर्ष से मानते आ रहे इस पर्व को महिलाएं अपने देश ,समाज ,परिवार की लंबी आयु, सुख शांति, समृद्धि की कामना के लिए की जाती है

इस अवसर पर छठ व्रत में महिलाएं पवित्र स्नान, उपवास और निर्जल, लंबे समय तक पानी में खड़े रहना, प्रसाद, प्रार्थना और सूर्य देवता को अर्घ्य देने का कार्य करती है. नानपुर और आसपास के क्षेत्र में बिहारी के कई परिवार रहते हैं. वे आज भी अपनी संस्कृतियों को संजोये हुए हैं.

छठ पूजा में दूसरे दिन खरना तैयार किया जाता है. खरना का अर्थ होता है शुद्धिकरण. इस दिन महिलाएं उपवास रखती हैं और छठी मैय्या का प्रसाद तैयार करती हैं. खरना में गुड़ की खीर बनाने का रिवाज है. यह खीर मिट्टी के चूल्हे पर तैयार की जाती है. व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में सबसे पहले इस खीर को ही ग्रहण करती हैं. उसके बाद इसे लोगों में बांटा जाता है. इस दिन सूर्य देव की विधिवत पूजा का भी विधान है. छठ पूजा प्राचीन काल से ही स्वच्छता का संदेश देती आ रही है. इस पर्व में व्रती महिलाएं शुद्ध प्रसाद बनाती हैं, जिसे सूर्य भगवान को भोग लगाया जाता है.चार दिन के इस महापर्व की कड़ी में गुरुवार को तीसरे दिन सभी छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य देव की उपासना की जाती है।
महिलाओं ने छठ पूजा के दौरान हमारे देश की सीमा में तैनात मां भारती के लाडले सपूतो के लिए लंबी उम्र की कामना की साथ ही हमारे देश,समाज,परिवार के लिए छठ मैय्या से सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की। गुरुवार शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिय ,शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इसी के साथ पूजा का संपन्न हुई.इस अवसर पर रामाशीष राय(बाबूजी),शंभू राय, शंकर राय, बारिया परिवार,पंडित अंतिम त्रिवेदी,पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर,राजेश राठौड़,जितेंद वाणी, घनश्याम माली,मांगीलाल वर्मा, देवेन्द्र वाणी (काका) कौशल वर्मा , देवेन्द्र बघेल, नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनसिया की भी मौजूदगी रही साथ ही पत्रकार संघ अध्यक्ष और प्रेस क्लब अध्यक्ष सभी सदस्य आदि इष्टमित्र सामिल हुए।

jtvbharat
Author: jtvbharat