इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मंदसौर में विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया गया

मंदसौर से शाहीद अजमेरी की रिपोर्ट

विश्व रेडियोग्राफी दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मंदसौर के सभी रेडियोग्राफर के द्वारा संयुक्त रूप यह दिवस मनाया गया। प्रतिवर्ष 8 नवंबर को यह दिवस मनाया जाता है इस दिवस की शुरुवात 2012 से हुई थी, 8 नवंबर 1895 को महान जर्मन वैज्ञानिक विल्हेम कोनार्ड रोंजन सर द्वारा एक्सरे या एक्स रे रेडिएशन की खोज हुई थी, प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ के आवाहन पर प्रदेश के चिकित्सालयों में खतरनाक आयनिक विकिरण व संक्रमण क्षेत्र मे कार्यरत रेडियोग्राफर साथियों व प्रदेशवासियों को आज विश्व रेडियोग्राफी दिवस (8 नंवम्बर 2024 एक्सरे खोज की 129वीं वर्ष गाँठ ) की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रदान की गई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोकुल सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित क़र रोंजन सर के चित्र पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम की शुरुआत की गई, रेडियोलॉजी एक्सरे जाँच का चिकित्सा विज्ञान के तीसरे नेत्र के साथ कोविड-19 महामारी से जंग मे रेडियोलॉजी जांच चेस्ट एक्सरे सीटी थोरेक्स का अहम महत्त्व रहा। प्रदेश में कोविड मरीजों की जाँच व मध्य प्रदेश शासन की निशुल्क जांच योजना में सराहनीय कार्य करने पर सभी साथियों को हार्दिक बधाई और बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया, इस विश्व को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र का तीसरा नेत्र व चमत्कारी खोज प्रदान करने वाले महान् विभूति परम् श्रद्धेय विलियम कोनार्ड रोन्जन को प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सौरभ मंडवारिया, एक्सरे विभाग प्रभारी डॉ संजय शर्मा, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी, सहायक आर एम ओ डॉ आशीष वर्मा संघ जिला अध्यक्ष मोहनलाल धनगर प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ मंदसौर के पदाधिकारी व सदस्य ने शत-शत नमन किया गया। डॉ हिमांशु यजुर्वेदी ने बताया की चिकित्सा व जनोपयोगी कार्य में इस खतरनाक आयनिक विकिरण के सदुपयोग को देखते हुए इस महान् वैज्ञानिक को 1901 मे प्रथम भौतिक नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था ।परन्तु भारत में दुर्भाग्य से इस खतरनाक आयनिक विकिरण के उपयोग के साथ खतरों व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की भारी कमी है । हमे गर्व है कि राज्य स्तर पर प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ मध्य प्रदेश ने पिछले कई सालों से आयनिक विकिरण खतरों के प्रति जागरूकता विश्व रेडियोग्राफी दिवस के मौके पर संगोष्ठी कर खतरनाक आयनिक विकिरण के खतरे व सदुपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाया है l मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी स्टॉफ को डॉक्टर की सलाह पर एक्सरे करने की बोला गया, प्रभारी सिविल सर्जन ने सभी स्टॉफ को TLD बेच लगाकर सुरक्षा साधन का उपयोग क़र एक्सरे करने की कहा गया l रेडियोलॉजी अदृश्य को दृश्य बनाने की अपनी क्षमता में अद्वितीय है चिकित्साकर्मियों,आमजन व मीडिया मे सकारात्मक संदेश दिया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोकुल सिँह चौहान, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सौरभ मंडवारिया,एक्सरे विभाग प्रभारी डॉ संजय शर्मा , डॉ आशीष वर्मा डॉ हिमांशु युजुर्वेदी,प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ जिला अध्यक्ष मोहनलाल धनगर,रितु साहू, अजय गंगवाल, प्रदीप मालवीय,धनजय शाक्य,अनिल शर्मा, दीपक मालवीय, सुरज सांकला एवम जिला चिकित्सालय स्टॉफ उपस्थित रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat