श्री खाटू श्याम जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा

बलवाडा बद्री अवस्थी
बलवाड़ा में श्री खाटू श्याम बाबा का मन्दिर निर्माण पूर्ण हो चुका है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 10 नवंबर रविवार से चालू हो गया । श्री खाटू श्याम सेवा संस्थान बलवाड़ा के सदस्य नितेश जयसवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय महाउत्सव मे श्री श्याम बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ढोल ताशे बैंड के साथ कलश यात्रा ग्राम जूना बलवाड़ा से आज सुबह रविवार को भव्य कलश यात्रा निकली गई। वहीं बलवाड़ा नगर हुआ भगवामय मय नगर सुंदर भगवा पताकाए से सजा गया । वही कलश यात्रा में नन्ही नन्ही बालिकाएं सहित महिला पुरुषों ने बड़ चढकर अपनी सहभागिता दिखाई।
डिजिटल ढोल ताशो पर जहा महिला पुरुष थीरकै वही दुर्गा वाहनी चोरल ग्राम की बालिकाओं ने अपनी कलाओ का सुन्दर प्रदर्शन किया
अब 3दिनों तक कथा वाचक पंडित मोहित शास्त्री जी के मुखारबिंद से श्याम बाबा की कथा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया जाएगा। प्रति दिन रात्रि भजन कीर्तन किया जाएगा । व 12 नवंबर को देव उठनीएकादशी पर्व पर बाबा के शिस की प्राण प्रतिष्ठा कर 13 नवंबर को भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा ।उल्लेखनीय है कलश यात्रा का नगर में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्टार लगाकर भव्य स्वागत किया गया।

jtvbharat
Author: jtvbharat