जिम्मेदार हैं वाकिफ निजी स्वार्थ के चलते कर रहे अनदेखा
आगर मालवा से सिंघई ललित जैन की विशेष रिपोर्ट
सुसनेर विधानसभा मुख्यालय से मात्र बारह किलोमीटर दूरी पर विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मोडी पंचायत में नशीले पदार्थों का सेवन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा हे l
नशीले पदार्थों में जैसे स्मैक गांजा चरस अफीम डोडा चुरा आदि अनेक प्रकार के नशे को माफियाओं के द्वारा विशाल स्तर पर सप्लाई किया जा रहा हे जिसके चलते मोड़ी एवम् आसपास के युवा नशे की गिरफ्त मे आकर धड़ल्ले से सेवन कर अपने शरीर को खोखला बना रहे जिसके गंभीर परिणाम बरबादी के रूप में भविष्य में आईने की तरह देखा जा सकता हे l
सूत्रों का माना जाता हे तो मोडी ग्राम में स्कूल जहां बच्चों के भविष्य का निर्माण किया जाता हे के पास एक काफी सुनसान स्थल है जहां युवा इकट्ठे होते हैं वह धीरे धीरे अब नशे के अड्डे के नाम से फेमस हो चुका है l युवाओं में बढ़ती नशे लत के चलते पैसे के लिए क्षेत्र में छोटे बड़े चोरियों के अपराध निरंतर बढ़ते जा रहे है l
यदि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपनी स्वार्थ सिद्धि को ताक में रखकर कोई ठोस कार्यवाही इस क्षेत्र नहीं की हे तो आने वाले समय में युवा पीढ़ी काफी नशे की लत का शिकार हो जावेगा
प्रशासन की अनदेखी से स्थिति गंभीर होती जा रही है