केवल भाजपा में ही लोकतांत्रिक व्यवस्था है __ धाडीवाल
विशाल बाबा नामदेव
बाग : संगठनात्मक चुनाव को लेकर बाघ मंडल भाजपा द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला प्रभारी प्रमुख वक्ता पूर्व जिलाअध्यक्ष रमेश धाडीवाल ने बूथ स्तर पर सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रहित के उद्देश्य को लेकर समर्पित भाव से निरंतर जुटे हुए हैं । भाजपा संगठन में ही चुनाव को लेकर लोकतांत्रिक व्यवस्था है कांग्रेस मे नहीं । उन्होंने कार्कर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करवाने की अपील की ।
कार्यशाला मे मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया ने कहा कि गत दो माह में सदस्यता अभियान को लेकर सभी ने सक्रिय कार्य किया है । बाग मंडल में 5046 सदस्य बनाए है । बाग मंडल के 61 बूथ और 9 शक्तिकेंद्रों के गठन के लिए प्रभारी के माध्यम से 15 नवंबर से प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी ।
कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रमुख वक्ता रमेश धारीवाल ने कहा कि बूथ इकाइयों और शक्ति केंद्र के गठन के बाद मंडल और जिला स्तर के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया होगी ।
कार्यशाला मे मंचासीन पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश धाड़ीवाल , मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया , पूर्व विधायक मुकामसिंह निंगवाल , पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र मेरती, अभयसिंह मंडलोई, इंदरसिंह डामोर, कैलाश झाबा , श्याम उस्ताद का स्वागत भाजपा नेताओं ने किया । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुरेश सिसोदिया ने और आभार भाजपा नेता श्याम अगाल ने माना ।
कार्यशाला में भाजपा नेता कैलाश भंवर, कुंवरसिंह डावर , प्रेम जमरा , नरेश सेठिया, सुरेश रावत , अर्जुन जमरा, महेश मोरी , प्रताप चौहान , सुरेश चौहान , राजू बलदेवा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे ।