हमारे अध्यक्ष हमारा स्वाभिमान : प्रेस क्लब राऊ

इंदौर : “हीरा मुख से कब कहे लाख टके मेरा मोल ” ये कहावत मदन सवार जी पर सटीक बैठती है , राऊ शहर के मदन सवार जी अपनी खुद्दारी और अपने स्वाभिमान के लिए जाने जाते हैं व्यक्तित्व के धनी श्री मदन सवार जी ने अपने जीवन काल में कभी भी अपनी कलम ओर जीवन के सिद्धांतों का सौदा नहीं किया ! सादगी और विचारों की गहराई की पराकाष्ठा है मदन जी !अपनी कलम से गागर में सागर भरने वाले मदन जी खुद में ही पत्रकारिता का विश्वविद्यालय है ! नेताओं में यदि जीतू पटवारी की साइकल चलती है तो पत्रकारों में हमारे आदर्श हमारे स्वाभिमान मदन दादा की साइकल चलती है जो लोगों से उनके दुख दर्द और समस्याओं को जानकर अपनी कलम से उनके लिए लड़ते आए है ! राऊ प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मदन सवार जी पिछले 45 वर्षों से पत्रिका जगत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं , मदन जी आज भी अपने साइकिल पर ही जीवन की यात्रा और कार्य को अंजाम देते हैं ! जिनकी कर्मठता, जुनून के तमाम नेता व समाज सेवी कायल हैं और श्री मदन सवार ने राऊ नगर ही नहीं अपितु समूचे क्षेत्र में एक अलग ही नाम और पहचान बनाई है ।राऊ के एक छूटभय्या नेता “महेश गहलोत “जो बिना जनाधार के नेता बने है ! कुछ दिन पूर्व उनके समक्ष आंचलिक क्षेत्र के पत्रकारों को लिफाफेबाज और दो सो , तीन सो रुपए में खबर लिखने वाला कहकर समूचे पत्रकारिता जगत पर उंगली उठा दी जिससे आज उनका मन शोक ओर दुख से भर गया ! प्रशासन से प्रेस क्लब राऊ ये आग्रह करेगा कि पत्रकारों के अपमान में बोले गए शब्द महेश गेहलोत वापस ले ओर सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने आकर माफी मांगे ऐसा न करने कर पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त नेता पर कार्यवाही हो !

राजेश पिल्लै की कलम से ✒️✒️

jtvbharat
Author: jtvbharat