संघर्ष से सिद्धी – संदीप राठौड़
डही। नवागत एसडीएम (आईएएस) विशाल धाकड़ ने डही विकासखंड के ग्राम सिलकुंआ की सरकारी स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन किया। साथ ही बच्चों से सवाल जवाब कर शिक्षा गुणवत्ता को परखा।
मंगलवार को दोपहर में एकीकृत माध्यमिक शाला सिलकुंआ में मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत विशेष भोजन का एसडीएम श्री धाकड़ ने अवलोकन कर बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया तथा बच्चों से सवाल जवाब कर शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने गतिविधि आधारित शिक्षण के साथ-साथ बच्चों को अभ्यास के पर्याप्त अवसर देने के लिए शिक्षकों को विशेष निर्देश दिए। इस दौरान बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते हुए कई प्रश्न किए। छात्र गौरवी और आयान से पहाड़े पूछे, बच्चों ने अच्छे से जवाब दिए। कक्षा 8 वीं के छात्र जिसान ओर माही से बल और गति के सवाल किए। बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिए। पूछे गए सवाल के छात्र-छात्राओं से मिले उत्तर पर एसडीएम खुश हुए। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल और व्यायाम के लिए भी कहा। भोजन के समय जब बच्चों के साथ चटाई पर बैठकर जब एसडीएम ने भोजन किया तो बच्चे बहुत खुश दिखे। एसडीएम ने कहा कि आज बच्चों के बीच अपने को पाकर बचपन याद आ गया। कहा कि मन से चंचल बच्चे सहृदय लोगों के मन को स्वभाविक रूप से जीत लेते हैं। क्योंकि बच्चों के मन में न कोई छल और न ही कपट होता है। विद्यालय कक्ष में प्रवेश करते ही एसडीएम ने सबसे पहले बच्चों को अपना परिचय दिया और उनका परिचय लिया। इस दौरान माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका अनीता सोलंकी ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को अपनी तरफ से नाश्ता भी कराया था, जिसकी सराहना एसडीएम द्वारा करते हुए तिथि भोज अंतर्गत इसी प्रकार के आयोजन सभी स्कूलों में करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश बीईओ आरके सिन्हा और बीआरसी मनोज दुबे को दिए गए। श्री दुबे ने बताया कि एसडीएम के दिशा निर्देशानुसार फील्ड में कार्य किया जाएगा।