खेतिया से राजेश नाहर
ब्रह्मलीन 1008 महामंडलेश्वर पु0 रामन्दपुरी जी रामचैतन्य बापूजी महाराज की स्मृति में महारास्ट्र के तलोदा तहसील के ग्राम तलवे से निकली पैदल यात्रा देर शाम स्व0 श्री रामचैतन्य जी बापू के समाधि स्थल श्रीकृष्ण गौशाला निसरपुर खेतिया पहुंची।खेतिया शहर में नागरिको ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।प पु0 बापूजी के चित्र विराजित पालकी को शहर भृमण कराया गया,हरे कृष्णा हरे हरे की मधुर आवाज़ व भक्ति संगीत के साथ यात्रा गौशाला की और बढ़ी
पैदल यात्रियों ने श्रद्धा भावना से पूज्य बापूजी की समाधि स्थल पर पादुका पूजन ,पूजा अर्चना कर शीश झुकाते हुए सबके कल्याण की कामना की।इस अवसर पर श्रीकृष्ण गौशाला आश्रम के प्रमुख संत श्री सन्तोषचैतन्य जी ने भक्तों को आर्शीवाद देते हुए सदैव मानव कल्याण हेतु कार्य करने व गौमाता की सेवा करने का संकल्प कराया।पूज्य रामचैतन्य बापूजी के अनुयायियों द्वारा लगातार 5 वर्ष से पैदल यात्रा निकाली जा रही।
यात्रा की समाप्ति पर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की