चैनपुरा स्थित एकलव्य विद्यालय मे बाल दिवस एवं जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मे कलेक्टर शामिल

बाल मन बहुत ही पवित्र एवं कच्ची माटी के समान है और यह शिक्षकों का दायित्व के इन बच्चों को मजबूत घड़े के रूप में विकसित करे – कलेक्टर
संजय जैन जिला ब्यूरो
झाबुआ 14 नवम्बर, 2024:- कलेक्टर नेहा मीना आज चैनपुरा स्थित एकलव्य विद्यालय में बाल दिवस एवं जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कलेक्टर ने कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाए दी और कहा कि बाल मन बहुत ही पवित्र एवं कच्ची माटी के समान है और यह शिक्षकों का दायित्व के इन बच्चों को मजवुत घड़े के रूप में विकसित करे।
साथ ही कलेक्टर द्वारा बच्चों से आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों के बारे में संवाद किया। इसी के साथ कलेक्टर ने कहा कि संस्कृति एवं इतिहास को समझने का प्रयास करे। कलेक्टर ने समस्त शिक्षको को बच्चों को कैरियर काउंसलिंग कराये जाने के बारे मे निर्देशित किया जिससे कि बच्चों को स्कूली जीवन से ही जीवन के कैरियर मार्ग चुनने मे आसानी हुई। साथ ही कहा कि बच्चो का मासिक असेसमेण्ट किया जाये और उनके आत्म विश्वास को बढ़ाये जाने के लिए नये प्रयोग करे।
इसी दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा। कलेक्टर ने विद्यालय में निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण किया, खेल मैदान छोटा होने पर भूमि चिन्हांकन हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी, नायब तहसीलदार, विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat