आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान जारी

एजाज खान बुरहानपुर

बुरहानपुर- आबकारी वृत उत्तर, दक्षिण एवं नेपानगर क्षेत्र में 6 नवम्बर से 11 नवम्बर, 2024 तक होटल, ढाबों में अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।जिला आबकारी अधिकारी धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभियान में आबकारी अधिनियम अंतर्गत कुल 91 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। वहीं 245 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। 3 हजार 635 लीटर तैयार महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया। देशी मदिरा के 182 पाव भी जब्त किये गये। बरामद सामग्री का मूल्य लगभग 4 लाख 25 हजार रुपए है। विदित है कि, जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा सतत् रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

jtvbharat
Author: jtvbharat