विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर मैदानी हकीकत का लिया जायजा

गौरव टांकवाल पिपलौदा – जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं मैं परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के लिए आयोजित परख गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के रतलाम जिला नोडल अधिकारी (ओ.आई.सी.) वैभव श्रीवास्तव ने पिपलोदा विकासखंड के विभिन्न प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी विद्यालयों का दौरा कर मैदानी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने इन विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा तीसरी, छठी एवं नवमी के छात्रों से संवाद किया तथा विद्यार्थियों को परख परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने परख सर्वेक्षण मैं पढ़ाए जाने वाले विषय शिक्षकों से भी बातचीत की तथा उनसे परख परीक्षा की तैयारी को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत छात्रों की समझ के स्तर और शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए राष्ट्रव्यापी परीक्षा 4 दिसंबर 2024 को देशभर में आयोजित की जा रही है। जिसकी पूर्व तैयारी हेतु दो मॉक टेस्ट हो चुके हैं तथा तीसरा मॉक टेस्ट 19 नवंबर को आयोजित होगा। पिछला सर्वेक्षण वर्ष 2021 में किया गया था जिसे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण नाम दिया गया था। श्रीवास्तव ने जिला प्रशिक्षण संस्थान पिपलोदा में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के फील्ड इन्वेस्टिगेटर के प्रशिक्षण में उपस्थित होकर फील्ड इन्वेस्टिगेटर को आवश्यक निर्देश दिया।

इसके पश्चात नगर संचालित जिला दिव्यांग ( सी डब्लू एस एन) छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीवास्तव ने दिव्यांग छात्रों से बातचीत की तथा छात्रावास की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिले के भ्रमण के दौरान सहायक जिला परियोजना समन्वयक राकेश कुमार झा, डाइट के डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता भंवरलाल सोनी, राजेंद्र राव भोगलेकर, अलका आचार्य, अनन्या शर्मा, बीआरसीसी प्रदीपसिंह बेस, नगेंद्रसिंह बरेलिया, जनशिक्षक अंबाराम बोस उपस्थित रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat