अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़वानी जिले में बड़ी कार्यवाही

सेंधवा व पानसेमल से राजेश नाहर
बड़वानी पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के सख्त निर्देश के बाद सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने 13 लाख से अधिक व पानसेमल पुलिस ने74000 रुपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया
पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के दिशा निर्देश में पुलिस को अवैध गांजा खेती में संलिप्त आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हुए सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने1क्विंटल25 किग्रा से अधिक के 131हरे पौधे व पानसेमल पुलिस ने आरोपी के खेत मे से 7.400 किलो ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 74000 रुपये) को जप्त किया।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़वानी पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने जिले के सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय करते हुए मुखबिर से सूचना प्राप्त की, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की।
कार्यवाही के दौरान, आरोपी के खेत मे अवैध रुप से गांजा लगा हुआ पाया जाने पर आरोपी गिरफ्तार किया गया और उसके खेत मे लगे अवैध गांजे के पौधे जप्त किए गए आरोपीयो के विरुद्ध धारा 8/20(ख) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजपुरआयुष अलावा,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सेंधवा कमल चौहान
के मार्गदर्शन में कई गयी कार्यवाही में थाना प्रभारी पानसेमल निरीक्षक मंशाराम वगेन व थाना पानसेमल की टीम व सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप पूरी व टीम की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही

jtvbharat
Author: jtvbharat