बच्चों को दिया स्वच्छता का संदेश
रमेश अग्रवाल पन्ना
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में आंनद बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अलछेन्द्र पटेल,विशिष्ट अथिति ललित गुप्ता कृष्णा पाठक व प्रधानाद्यापक द्वारा सरस्वती पूजन एवं रिवन काटकर हुआ। बाल मेले में स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए। बाल मेले में खाने पीने की चीजों से लेकर विभिन्न प्रकार के खेलों के भी स्टॉल शामिल थे। बाल मेले को लेकर बच्चों में विशिष्ट उत्साह देखा गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी बाल मेले में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस बाल मेले की खास बात यह रही कि सभी छात्र छात्राओं द्वारा अपने अपने स्टालों में विशेष साफ सफाई पर ध्यान दिया और स्वच्छता का संदेश दिया। बाल मेले में लगभग 60 स्टाल लगाए गए। मुख्य रूप से रामसिंह यादव,अनन्तराम यादव,भानु सर,देवर्षि सर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।