24 नवम्बर को रामा को रोटला के नर्सिंग कौशल कॉलेज में लगेगा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर

कलेक्टर द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर स्थल का किया गया निरीक्षण
संजय जैन जिला ब्यूरो
झाबुआ 18 नवम्बर, 2024:- संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशन में संभाग के समस्त जिलो मे निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर के प्रथम चरण मे 14 जुलाई को कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ था। द्वितीय चरण में जिले में 24 नवम्बर को रामा के रोटला के नर्सिंग कौशल कॉलेज में आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य शिविर हेतु कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नर्सिंग कौशल कॉलेज का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि स्त्रीरोग एवं सोनोग्राफी वार्ड में समूचित सुविधाएँ सुनिश्चित की जाए, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, सिलिकोसिस एवं 70+ आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए। समस्त कार्यवाहियो के सम्पादन के लिए व्यवस्थित प्लानिंग की जाए, रूट चार्ट का निर्धारण करे, मरीजों की मैपिंग एवं चिन्हांकन का कार्य किया जाए। ईई PWD से स्वास्थ्य शिविर कैम्पस में बैरिकेडिंग की जाने, ईई पीएचई को शिविर स्थल पर पानी की व्यवस्था, ईई आरईएस को शिविर स्थल तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड व्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देशित ही किया। इसी के साथ पार्किंग की व्यवस्था रहे, साथ ही रजिस्ट्रेशन एवं दवाई वितरण के लिए अलग से टेंट लगाकर काउंटर बनाये जाये। जिससे अव्यवस्था उत्पन्न ना हो।
कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न शिशु रोग विशेषज्ञ भी स्वास्थ्य शिविर मे उपस्थित रहेंगे अतः बच्चों के ईलाज की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे उच्च स्तरीय सुविधाओ का लाभ दिया जा सके।
इस दौरन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आरिफ अहमद गौरी, ईई पीएचई जितेन्द्र मावी, ईई आरईएस सी.एस.अलावा बीएमओ एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर की विशेषता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस.बघेल ने बताया कि इस शिविर में एमजीएम कॉलेज इंदौर, इन्डेक्स चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, चोइथराम नेत्रालय इंदौर, आयुष महाविद्यालय इंदौर, इंदौर कैंसर फांउडेशन इंदौर, विशेष जुपीटर अस्पताल इंदौर, मेदांता अस्पताल इंदौर, चोईथराम अस्पताल इंदौर, केयर सीएचएल अस्पताल इंदौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यायल इंदौर के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों के द्वारा हडडी रोग, मेडिसीन, सर्जरी, हृदय रोग, दंत रोग, आर्गन ट्रांसप्लॉट, आयुर्वेद चिकित्सक, कैंसर रोग, मानिसक रोग, सांस/दमा रोग, पेट रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आईवीएफ, नाक कान गला, ऑडियो मेटरी एवं स्पीच थेरेपी, युरोलॉजी (मूत्र रोग संबंधी), फिजियोथेरेपी, प्लॉस्टिक सर्जरी, होम्योपेथिक चिकित्सक एवं आयुर्वेद हेतु परामर्श प्रदान किया जायेगा। साथ ही सोनोग्राफी, ईसीजी, रक्त परीक्षण, एक्स-रे एवं अन्य जांचों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। रेफरल मरीजो को आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय एवं निजी अस्पतालों (शासकीय मान्यता प्राप्त) अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की जायेगी।

jtvbharat
Author: jtvbharat