भाजपा के भमोरी शक्ति केंद्र की कार्यकारिणी गठित

बाग ग्राम भमोरी शक्ति केंद पर बुथ 223,224 के कार्यकारिणी गठित।शक्ति केंद्र प्रभारी सुरेश सिसोदिया व निवार्चन अधिकारी धर्मेंद्र सोलंकी की उपस्थिति में उत्सव पर्व मनाया । इस दौरान श्री सुरेश सिसोदिया ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए भाजपा में संगठन सर्वोपरि होता है संगठन को सर्वोपरि मानकर हमें पार्टी में कार्य करना चाहिए इसी को लेकर प्रत्येक बुथ स्तर पर इस संगठन उत्सव पर्व के रूप में मनाया जा रहा है निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सोलंकी ने कहां की भारतीय जनता पार्टी दुनिया की एकमात्र पार्टी भाजपा है जिसका संगठन बुथ त्तक है 10 करोड़ से अधिक सदस्य वाली भाजपा दुनिया में अकेला राजनीति संगठन है हर बुथ स्तर पर अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ें और हम अपने क्षेत्र में रहकर जनता का कार्य करें शासन की जन कल्याणकारी योजना का प्रचार प्रसार करें और जनता को इसका लाभ दिलवाये सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की समिति ने भमोरी बुथ अध्यक्ष प्रेम सिंह जमोद एव देवझरी बुथ अध्यक्ष पवन बघेल को नियुक्त किया गया । कार्यशाला में शवित केन्द्र प्रभारी सुरेश सिसोदिया, निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सोलंकी,पुनम बघेल, सुनिल जामोद, रमेश जामोद,मुकाम भंवर , कमलेश डोडवे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

jtvbharat
Author: jtvbharat