सभी राजस्व अधिकारी राजस्व महा अभियान में प्रो-एक्टिव रहकर प्रगति लाये-कलेक्टर सुश्री मित्तल

जिला प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर बनाये जायेंगे आयुष्मान कार्ड

जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे

बुरहानपुर-जिला प्रशासन 70 वर्ष की आयु वर्ग के एवं उससे अधिक आयु के हितग्राहियों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनायेंगा। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि, सेक्टर ऑफीसर्स रूट चार्ट के अनुसार हितग्राहियों से संपर्क कर कार्यवाही करेंगे। नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाना वर्तमान में प्राथमिकता का विषय है। कलेक्टर ने जनपद स्तर पर एक माह के लिए कन्ट्रोल रूम तैयार करने के निर्देश दिये तथा जनपद सीईओ से प्रतिदिवस मॉनीटरिंग करने की बात कही। उन्होंने आधार कैम्प आयोजित करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मैदानी अमले की बैठक लेकर उन्हें सक्रिय करें एवं कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें।साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व महाअभियान अंतर्गत तहसीलवार समीक्षा की गई। प्रगति ना मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, सभी राजस्व अधिकारी अभियान अंतर्गत प्रो-एक्टिव रहकर प्रगति लाये। संबंधित क्षेत्र के पटवारी के कार्यो का प्रतिदिवस रिव्यूव करें। विभिन्न प्रकरणों जैसे-अभिलेख दुरस्ती, नक्शा तरमीम, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री इत्यादि कार्यो में गंभीरता लायी जाये। प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि, प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण हो। क्षेत्रवासियों को राजस्व महाअभियान के बारे में भी जानकारी देवे।बैठक में समय सीमा पत्रकों, पीएम किसान ईकेवायसी, सीएम हेल्पलाईन, पीएम स्वनिधि योजना सहित अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना जैन सहित अन्य जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat