स्कूली विद्यार्थियों ने पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का किया भ्रमण

एजाज खान बुरहानपुर

बुरहानपुर/- कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार तकनीकि शिक्षा एवं कौशल विकास अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईच्छापुर के छात्र-छात्राओं ने आज जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बुरहानपुर का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं को संस्था में संचालित समस्त ब्रांचो एवं उनसे प्राप्त वाले रोजगार के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों द्वारा संस्था के विभिन्न वर्कशॉप, प्रयोगशालाओं एवं विभिन्न विभागों का भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश लेने, विभिन्न शाखाओं का चयन, छात्रवृति योजनाओं और प्लेसमेंट की जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान 125 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। मल्टीपरपज हॉल में पीपीटी के माध्यम से कोड योगी सॉफ्टवेयर, यूएन वूमेन प्रोग्राम ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट की प्रक्रिया बताई गई। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. दीपक शाह, किरण कुमार महाजन, सुमित तोखारे, श्रीमती धनश्री वाणी, भूषण साकलकर, दीपक लड़े, अनिल मटकर, कुमारी वर्षा परख, अल्पित सोनी सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

jtvbharat
Author: jtvbharat