रात्री गस्त के दौरान थाना नागदा पुलिस की सक्रियता से ट्रक चोरी के आरोपी को 4 घंटों के भीतर किया गिरफ्तार।

◼️ आरोपी से ट्रक टाटा 407 लोडिंग वाहन कीमती 55000/- किया जब्त, 06 माह पूर्व के चोरी के अपराध में पिपलेश्वर महादेव मन्दिर से चोरी की दान पेटी भी बरामद।
◼️आरोपी है आदतन अपराधी , पूर्व में भी आरोपी के विरूद्ध चोरी, मारपीट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में तीन अपराध दर्ज है।

दिनांक 19.11.24 के रात्रि करीब 01.00 बजे फरियादी खालिद पिता अब्दुल निवासी पुरानी नगर पालिका के पास नागदा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसके बड़े भाई का टाटा 407 लोडिंग वाहन रात्री में घर के सामने से एक व्यक्ति चोरी करके ले जा रहा था । वाहन के स्टार्ट होने की आवाज सुनकर फरियादी द्वारा शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। फरियादी ने बताया कि वह बिट्टू उर्फ राकेश निवासी ई ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम है। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध थाना नागदा पर अप. क्र 541/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना नागदा पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान सक्रियता दिखाते हुए घटना के मात्र 04 घंटों के भीतर रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी बिट्टू उर्फ राकेश पिता कैलाश उम्र 22 साल निवासी ई ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम को गिरफ्तार कर ट्रक टाटा 407 वाहन क्रमांक MP 09 GE 8539 कीमती 550000/- को जब्त किया गया।
आरोपी बिट्टू ऊर्फ राकेश से पूछताछ करते सामने आया कि 06 माह पूर्व दिनांक 23-24 मई 2024 की रात्री मे पाल्यारोड पिपलेश्वर महादेव मंदिर में लगी दान पेटी चोरी की घटना भी कारित की थी जिस पर से थाना नागदा पर अप. क्र 258/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी से उक्त दान पेटी व नगदी जब्त किया गया।
◼️आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:- आरोपी बिट्टू ऊर्फ राकेश उम्र 22 वर्ष निवासी वाल्मीकि मंदिर के पास ई ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम नागदा अपराधिक प्रवृत्ती का होकर इसके विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, मारपीट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।
◼️विशेष भूमिका:- थाना प्रभारी नागदा अमृतलाल गवरी,उनि सुरेश कैथवास, प्र.आर सोमसिंह भदौरिया, प्र.आर दिनेश गुर्जर, प्र.आर विजय थापा, आर सौरभसिंह व आर दीपक कायस्थ।

jtvbharat
Author: jtvbharat