रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स जागरूकता‌‌ पर सेमिनार और प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण

पर्वत सिंह राजपूत

रायसेन/बरेली/ रेड रिबन क्लब, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली जिला रायसेन म प्र, द्वारा एचआईवी एवं एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता के सेमिनार का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज दुबे द्वारा की गई। मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष संदीप सिंह चौहान एवं विशेष अतिथि पीडब्लूडी के इंजीनियर अमित डहेरिया रहे। एचआईवी एवं एड्स जागरूकता हेतु विषय विशेषज्ञ आईसीटीसी प्रभारी अंकित शर्मा, किशोर ठाकुर लैब इंचार्ज शासकीय अस्पताल बरेली जिला रायसेन द्वारा व्याख्यान दिया गया।
जनभागीदी के अध्यक्ष संदीप चौहान (लखनपुर) द्वारा विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक रहने और अपने गांव, शहर के लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज दुबे द्वारा एड्स का इतिहास, वैश्विक स्तर पर एड्स का प्रभाव एवं जागरूकता अभियान एवं एड्स जागरूकता के लिए रेड रिबन क्लब का महत्व के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस सेमिनार में पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, शील्ड, मेडल से सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान अदीब मंसूरी, द्वितीय स्थान गायत्री अहिरवा, तृतीय स्थान, रिंकी अहिरवार, चतुर्थ स्थान, कंचन अहिरवार, पांचवा स्थान मुस्कान मंसूर ने प्राप्त किया।
एड्स जागरूकता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिंकी अहिरवार, द्वितीय स्थान बालमुकुंद अहिरवार, तृतीय स्थान अदीबा मंसूरी,
ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आर एन सक्सेना, एस के बक्शी, डॉ जयंती सोनवानी, डॉ ए एन रघुवंशी, रेड रिबन प्रभारी एवं एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेन्द्र अहिरवार, डॉ सुनील सिंह चौहान, डॉ वर्षा गौतम, सुरभी प्रिया, डॉ देवश्री बाघमार, नीलू यादव, योगेश धाकड़, संतोष कुमार वर्मा, अखिलेश खटीक तोमर, डॉ राजेश कचौली, डॉ ए एस मेहरा, डॉ सगीर अहमद, कविता कुशवाह, डॉ वंदना सोनी, डॉ डी एस चौहान, अरुण दुबे, रुद्रपाल सिंह राजपूत, राजपाल सिंह राजपूत सुनील साहू, रघुनाथ मेहरा, सुमेर सिंह, प्रकाश डागोर, सचिन डागोर, तूलिका धाकड़ सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। स्लोगन लेखन में माध्यम से एचआईवी से बचने के उपाय और जागरूकता संबंधी स्लोगन के माध्यम से जन सामान्य को जागृत किया। रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स, एचआईवी एवं टीबी जैसी रोगों के प्रति जागरूक अभियान कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला रायसेन के सहयोग से वर्ष भर संचालित होते है।

jtvbharat
Author: jtvbharat