छप्पन भोग लगाकर मनाया अन्नकूट महोत्सव
बाग:-नगर के मध्य स्थित सांई सिटी कालोनी परिसर स्थित श्री सिध्द वाघेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार तीज तिथि को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महिला भक्त मंडली द्वारा मंदिर प्रांगण मे रंगोली बना कर अपने इष्ट के प्रति अपने भाव प्रकट किये। साथी ही मंदिर शिखर व सभामंडप को आकर्षक विद्युत साजसज्जा की गई। भगवान भोलेनाथ को निवासरत परिवारजनों ने अपने घरो मे बनाये 56 भोग लगाए गए। नगर के श्रद्धालुओं द्वारा अकोट महाप्रसादी में बना भोग रामभाजी(भेलसेल)
पुडी,आलुबडे,मालपुऐ का आनंद भण्डारों में लिया गया।
नगर के श्रदालुओं व ब्रह्मलीन संत श्री लक्ष्मण गिरि सरकार की तपोस्थली में अनेको अनुष्ठानों में अपने सानिध्य मे संपन्न कर चुके संत श्री सूरजपुरी जी महाराज की विशेष सानिध्य में उपस्थितजनो ने अन्नकूट महोत्सव की महाआरती उतारी गई।श्री सिद्ध बागेश्वर महादेव मंदिर पर बाबा महाकाल के स्वरूप में आकर्षण श्रृंगार नगर कि बेटी,बहन रश्मि अशोक बोडाना द्वारा किया गया ।