राकेश दुबे
कटनी:- मामला कटनी से बताया जा रहा,
मनचला ऑटो वाला नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने लगा तत्कालीन महिला सेल प्रभारी की निष्पक्ष कार्रवाई के कारण नाबालिक पीड़िता को न्यायालय से मिल गया न्याय,
घर से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा के साथ ऑटो चालक द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में न्यायालय ने उसे 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹500 के अर्थ दंड से दंडित किया है ,
नाबालिक बालिका से हुई छेड़छाड़ की घटना में पूरे मामले की विवेचना तत्कालीन महिला सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने की थी,
तत्कालीन महिला सेल प्रभारी की निष्पक्ष कार्रवाई के कारण ही पीड़िता नाबालिक को न्याय मिल सका,
मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि नाबालिक छात्रा लगभग 14 वर्ष कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ती हैं प्रतिदिन की तरह पैदल अपने घर से 19 जुलाई 2023 को सुबह 7:30 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी तभी नाबालिक छात्रा सुभाष चौक के पास पहुंची तो एक ऑटो वाला आया और बोला कि कहां जा रही हो तब नाबालिक बालिका बोली की स्कूल जा रही है तो उसने बोला कि वह भी उसी तरफ जा रहा है छोड़ देगा ऑटो में बैठ जाओ तो नाबालिक बोली नहीं पैदल ही चली जाऊंगी फिर वहां बार-बार बोलने लगा कि बैठ जाओ स्कूल छोड़ दूंगा तब नाबालिक बालिका ने ऑटो चलाने वाले नीले रंग की जींस की फुल शर्ट एवं जींस का फुल पैंट पहना था तब बालिका ऑटो में बैठ गई ऑटो वालों ने उस नाम पूछा तो अपना नाम नाबालिक बालिका ने बताया जैसे ही ऑटो कुछ दूर तक सुभाष चौक के आगे चली तब वह ऑटो वाला नाबालिक बालिका से बोला कि वह उसे स्कूल नहीं छोड़ेगा अपने घर ले जाएगा और पीछे मुड़कर बुरी नीयत से अपने एक हाथ से बालिका का दाहिना हाथ पकड़ कर खींचने लगा तब बालिका अपना हाथ छुड़ाकर डर कर चलती ऑटो से कूद गई कूदने से बालिका के दोनों घुटने दाएं हाथ की कोहनी के ऊपर चोट आई,
नाबालिक बालिका के साथ हुई घटना को लेकर कोतवाली पुलिस स्टेशन पहुंची वहां पर मौजूद सब इंस्पेक्टर प्रतीक्षा सिंह चंदेल को बताई तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और आज नाबालिक बालिका को निष्पक्ष कार्रवाई को देखते हुए आरोपी को 3 साल की सजा न्यायालय ने दे दी।