जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड: अनीता चौधरी का अंतिम संस्कार हुआ:21 दिन बाद सहमति; परिवार को मिलेंगे 51 लाख, CBI जांच की भी सिफारिश

जोधपुर

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में 21 दिन बाद बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार दोपहर प्रशासन व परिजनों के बीच सहमति बन गई थी। इसके बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और सरकार के प्रतिनिधियों ने धरना स्थल तेजा मंदिर पर इसकी जानकारी दी।

जिन तीन मांगों पर सहमति बनी है उनमें हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश, अनीता के बेटे को नौकरी और 51 लाख की आर्थिक सहायता शामिल है।

सरकार की ओर से ओसिया विधायक भैराराम सियोल, जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह, विधायक देवेन्द्र जोशी व एडीजे क्राइम आलोक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, मृतका के पति मनमोहन व अन्य परिजनों के बीच सर्किट हाउस में वार्ता हुई थी।

नागौर सांसद और सरकार के प्रतिनिधियों ने मांगों पर बनी सहमति की जानकारी दी।
नागौर सांसद और सरकार के प्रतिनिधियों ने मांगों पर बनी सहमति की जानकारी दी।
हनुमान बेनीवाल हुए थे प्रदर्शन में शामिल

दरअसल, 30 अक्टूबर को जोधपुर के गंगाणा में अनीता चौधरी की टुकड़ों में आरोपी गुलामुद्दीन के घर लाश मिली थी। आरोपी गुलामुद्दीन को बॉडी मिलने के 8 दिन बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। हत्याकांड सामने आने के बाद अनीता चौधरी के परिजन विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर थे। सोमवार को हत्याकांड को लेकर हुई विरोध-प्रदर्शन में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए थे। काफी बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे थे। उन्होंने रात को भी सरकार के प्रतिनिधियों से बात की थी।

जोधपुर एम्स की मॉर्च्युरी में 21 दिन से रखे शव को दोपहर तीन बजे परिजनों को सौंपा गया।
जोधपुर एम्स की मॉर्च्युरी में 21 दिन से रखे शव को दोपहर तीन बजे परिजनों को सौंपा गया।
डीसीपी और SHO को हटाया जाएगा

अनीता के परिवार की चार मांगों को सरकार ने माना है। परिवार की मांग पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम के डीसीपी राजऋषि राज वर्मा और सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा पूरे हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने पर भी सहमति बन गई है। अनीता चौधरी के परिवार को सरकार 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देगी।

आरोपियों के पॉलीग्राफी टेस्ट पर फैसला 20 को

मामले में आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस मुंबई लेकर गई थी। गुलामुद्दीन मुंबई में किस जगह ठहरा, उसने अनीता के गहने किसे बेचे आदि की जानकारी जुटाई। इसके बाद उसे जोधपुर लेकर आए। आरोपी के पॉलीग्राफी टेस्ट पर 20 नवंबर को कोर्ट फैसला सुनाएगा। गुलामुद्दीन के वकील एम ए राव ने बताया था कि बिना आरोपी की सहमति के टेस्ट नहीं हो सकता।

पुलिस ने गुलामुद्दीन के अलावा सुमन उर्फ सुनीता और तैयब अंसारी का भी पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए याचिका दी है। जिस पर मंगलवार को सुमन खुद कोर्ट में पेश हुई और उसने कोर्ट में लिखित में दिया कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं करवाना चाहती है, जबकि तैयब अंसारी न तो वह खुद पेश हुआ और न उसका कोई वकील कोर्ट में आया, जिसके चलते कोई फैसला नहीं हो सका।

मामले में आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस रिमांड पर है। उसके घर के बाहर से ही अनीता चौधरी के शव के टुकड़े एक गड्‌ढे में मिले थे। जांच के दौरान तैयब अंसारी का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने दोनों के पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई हुई है।
मामले में आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस रिमांड पर है। उसके घर के बाहर से ही अनीता चौधरी के शव के टुकड़े एक गड्‌ढे में मिले थे। जांच के दौरान तैयब अंसारी का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने दोनों के पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई हुई है।

अनीता चौधरी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए….

1. बेटा बोला-मां का अंतिम संस्कार करवाया तो आत्मदाह कर लूंगा:जोधपुर के हत्याकांड में परिवार दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाने पर अड़ा; आरोपी 7 दिन के रिमांड पर

जोधपुर में अनीता हत्याकांड को 17 दिन हो गए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है, लेकिन अब तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। पुलिस लगातार अंत्येष्टि करवाने की कोशिश कर रही है। वहीं अनीता चौधरी के बेटे ने चेतावनी दी है कि परिजनों की बिना सहमति के अंतिम संस्कार किया गया तो मैं आत्मदाह कर लूंगा। पूरी खबर पढ़िए…

2. जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड- प्रॉपर्टी डीलर को फिर बुलाया थाने:वकील बोले- नियमों के तहत नोटिस दें,पूछताछ की वीडियोग्राफी हो; सहेली को भी फिर बुलाएगी पुलिस

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी मर्डर केस की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने एक बार फिर से प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी को पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस के बुलाने पर उनके वकील अमित माहेश्वरी सरदारपुरा पुलिस थाने पहुंचे। अमित माहेश्वरी ने कहा- वह थानाधिकारी से मिलने आए, लेकिन थानाधिकारी थाने में नहीं थे

jtvbharat
Author: jtvbharat