*शासकीय राशन के गबन करने वाले दशा माता स्वयं सहायता समूह गलती के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज

पंकज गोस्वामी
रानापुर/झाबुआ 02 दिसम्बर, 2024:- तहसील राणापुर अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम गलती का संचालन माह फरवरी 2023 से अगस्त 2023 तक ग्राम गलती के ही समूह दशा माता स्वयं सहायता समूह द्वारा किया गया। संचालन के दौरान समूह के कर्मचारी तोलसिंह अमलियार श्रीमती मीनाक्षी अमलियार, सुरेश सिंगाड द्वारा 138 क्विंटल गेहूं 223 क्विंटल चावल 12 क्विंटल नमक एवं 82 किलोग्राम शक्कर जिनका कुल बाजार मूल्य 1210403 रुपए है का गबन किया गया।
गबन किए जाने पर दुकान निलंबित कर वसूली आदेश जारी किया गया था समूह द्वारा गबन किए गए राशन की राशि न जमा करने पर अनविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ के आदेश अनुसार कलेक्टर जिला झाबुआ के अनुमोदन पर 01 दिसंबर 2024 को आशीष आजाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राणापुर द्वारा आरोपी तोल सिंह अमलियार, मीनाक्षी अमलियार, सुरेश सिंगाड़ निवासी ग्राम गलती तहसील राणापुर के विरुद्ध थाना राणापुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

jtvbharat
Author: jtvbharat