यातायत जागरूकता अभियान

संजय जैन जिला ब्यूरो
झाबुआ:- पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस झाबुआ द्वारा अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का पालन कर हेलमेट का उपयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक की इसी अनूठी पहल में आमजन भी रुचि ले रहे है, सड़क पर हेलमेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।
इस बीच आज यातायात पुलिस टीम द्वारा कलेक्ट्रेट मार्ग पर गुजरने वाले आमजन जो की यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाते हुए दिखाई दिए उनको रोककर सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार यातायात के नियमों का पालन करते रहने व और अन्य लोगों को इसके बारे में प्रेरणा देने हेतु प्रेरित भी किया।

jtvbharat
Author: jtvbharat