बोहरा समाज के धर्मगुरु के आगमन लेकर को तैयारी शुरू

राजेश नाहर, खेतिया
बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयद्दना अलिकदर मुफद्दल सैफ़ुद्दीन(ता उ स)दिनांक 9 दिसंबर को खेतिया शहर से होकर शहादा महारास्ट्र जाएंगे जिनके प्रवास की प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार धर्मगुरु सैयदना साहब का काफिला पानसेमल रोड से खेतिया शहर में प्रवेश करेगा शहर के सब्जी मंडी के निकट स्थित बोहरा मस्जिद पर धर्मगुरु सैयद्दना साहब समाज जनों से भेंट कर शहादा की ओर रवाना होंगे। मिली सूचनाओं के अनुसार नगर पंचायत परिषद खेतिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ईश्वर महाले नगर पंचायत की टीम के साथ धर्मगुरु के आगमन पर सुगम यातायात व्यवस्था एवं स्वच्छ परिसर को लेकर आज निर्धारित मार्ग व मस्जिद पर पहुंचे व स्वच्छता हेतु स्वच्छता प्रभारी अशोक शिंदे,संजय पाटिल,सुनील कुलकर्णी यशवंत पंवार व अन्य को इस बाबद निर्देशित करते हुए मस्जिद परिसर के आसपास के निवासियों को भी स्वच्छता व सुगम यातायात हेतु सहयोग की अपील की

jtvbharat
Author: jtvbharat