नशा तस्करी के खिलाफ मनासा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कारों से मादक पदार्थ की खैप जप्त, आरोपी हो गए फरार,

अशोक और अविनाश की पुलिस को तलाश
राजू e
मनासा:- एसपी अंकित जायसवाल निर्देशन में मनासा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग स्थानो से ब्रेजा कार व स्कॉर्पियों से 03 क्विंटल 01 किलो 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित एक अन्य पायलेटिंग करने वाली कार भी जप्त की। तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए।

पहली कार्यवाही-

जानकारी के अनुसार, रविवार को मनासा थाने पर पदस्थ सउनि. आनंद निषाद को सूचना प्राप्त हुई कि, ब्रेजा कार आरजे.06.सीसी.9024 में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा है, तथा कार की सीट खोलकर स्वीफ्ट कार में रखी है, और आगे स्वीफ्ट कार 24.बीएच.4149 जे कार चालक अशोक पिता लाभचंद धाकड़ कार की पायलेटिंग कर रहा है।

सूचना पर उनकी टीम द्वारा घाट के नीचे कंजार्डा-मनासा आम रोड़ रावतपुरा पुलिया के पास कार्यवाही करते हुए कंजार्डा तरफ से पुलिया से पहले घाट के नीचे दोनो वाहन के चालक वाहन को दुर रोक कर पुलिस की भनक पड़ने पर कार को छोडकर जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। फिर ब्रेजा कार आरजे.06.सीसी.9024 की तलाशी लेने पर उसमे 12 कट्टों में भरा कुल 2 क्विटल 15 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही ब्रेजा व स्वीफ्ट कार को भी जप्त किया। स्वीफ्ट कार चालक अशोक पिता लाभचंद धाकड़ व ब्रेजा कार चालक के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया गया है, जिनकी तलाश जारी है।

 

दूसरी कार्यवाही-

जानकारी के अनुसार, सोमवार को मनासा थाने पर पदस्थ उनि. निलेश सोलंकी को सूचना प्राप्त हुई कि, अविनाश पिता हिरालाल धाकड़ निवासी मालखेड़ा का अपनी स्कॉर्पियों से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर जाने वाला है। सूचना पर बाहुबली धाम मंदिर नीमच रोड़ पर नाकाबंदी की, तो स्कार्पयो का चालक पुलिस को चकमा देकर भागा। जिसका पिछा करते कंजार्डा रोड़ पर भाटखेडी खांडीया गणेश मंदिर के पास स्कॉर्पियों का चालक वाहन का छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बाद में कार्यवाही करते स्कार्पयों से 86 किलो 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। आरोपी अविनाश पिता हिरालाल धाकड़ की तलाश जारी है।

 

इन फरार आरोपियों की तलाश-

पुलिस दोनों की मामलों में फरार आरोपी अशोक पिता लाभचंद धाकड़ निवासी चौकड़ी, अविनाश पिता हीरालाल धाकड़ निवासी मालखेड़ा और ब्रेजा कार आरजे.06.सीसी.9024 का चालक अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है।

 

सराहनीय कार्य-

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि. निलेश सोलंकी सउनि. आनंद निषाद, प्रआर गुडुलाल गुर्जर, आर नवीनसिंह, आर कुशलपाल, आर अनिल धाकड, आर अनिल असवार, आर दीपक सेन, आर रमेश बैरागी आर तेजसिंह और आर सैनिक सुनिल सिंह का विशेष योगदान रहा।

jtvbharat
Author: jtvbharat