गौरव टांकवाल पिपलौदा – रत्नपुरी ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पिपलोदा में एक दिवसीय पिपलोदा संकुल का आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला समिति सदस्य श्री प्रकाश जायसवाल,तहसील प्रमुख एलम सिंह मेवाड़ा, समिति सदस्य महेश बोहरा,संकुल प्रमुख राजेंद्र सिंह देवड़ा, एवं विजय वैष्णव उपस्थित थे । सर्वप्रथम अतिथियों ने मां शारदा मां भारती प्रणव अक्षर ओम का पूजन कर आचार्य दक्षता वर्ग की शुरुआत की। अतिथि परिचय ग्राम आंबा के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह चौहान ने कराया । अतिथि स्वागत विद्यालय आचार्य कृष्ण कुमार गहलोत एवं अयाना विद्यालय के आचार्य श्रवण सिंह राठौर द्वारा किया गया । दक्षता वर्ग में विभिन्न सत्र के माध्यम से आचार्य विजय वैष्णव ने हिन्दी, कमलेश पंवार ने संस्कृत, आशिष अरोड़ा ने गणित का अध्यापन कार्य कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुखेड़ा प्रधानाचार्य योगेंद्र देराश्री ने किया एवं आभार विद्यालय प्रधानाचार्य अखिलेश नागर ने माना।