*जिला कांग्रेस के नेतृत्व में महू शहर, ग्रामीण ब्लॉक महू, मानपुर व सिमरोल की संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई*

राजेश पिल्ले
महू-इंदौर:- जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेशभर में प्रभारीयो द्वारा संगठनात्मक बैठक आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में इंदौर जिला कांग्रेस द्वारा महू शहर कांग्रेस कार्यालय पर व महू ग्रामीण ब्लॉक की जामली में और मानपुर ब्लॉक की बैठक महाकाल गार्डन में रखी गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक खरगोन व इंदौर जिला ग्रामीण प्रभारी रवि जोशी ने कहा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने हेतु पंचायत स्तर पर, बूत स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर कमेटीया गठित की जाएगी और जिसका कार्यकाल 3 साल का रहेगा जो सच्चे मन से कार्य करें वही लोग आगे आए और पार्टी की रीती नीतियों को आम जन तक पहुंचाएं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा बिना किसी भेदभाव के जब किसी एक को अध्यक्ष बनाया जाए तो उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी रवि जोशी, सह प्रभारी गजेंद्रसिंह सिसोदिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाशदत्त पांडे, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, मानपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, सिमरोल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सैनी, सत्यनारायण दाजी, हंसराज वर्मा, जगदीश यादव,दिनेश भूत, कमल चौधरी, शक्तिसिंह गोयल, जीतू ठाकुर, मनमोहन गुणावद, महेश निनामा, आसाराम बारूड़, नारायण पटेल, यादवसिंह चौहान, अजय धारू, पुनीत शर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, हुकम आंजना, दिनेश सल्वाडिया, कैलाश गोयल, बैकुंठ पटेल,सुनील यादव, प्रीतम वर्मा, विवेक सकोरिया, रामचंद्र गुर्जर, महेश वर्मा, विनोद पटेल, जगदीश राठौर, गजेन्द्रसिंह राठौर, जनपद सदस्य विलीन पाटीदार, गौरव शर्मा, राहुल दादक, अनुप जाट, महेश पाटीदार, यदुनंदन पाटीदार, दिनेश भंडारी, सुनील भंडारी, आनंद गुरु, रमेश जाट, छोटेलाल जाट, विजय जाट, लोकेश जाट, रामप्रसाद बारोड़, धर्मेंद्र सिंगारे, गोविंद टेलर, सुनील मित्तल, लखन दरबार, मनोहर गावाड़, पंकज मीणा, राजकुमार बागड़ी, सचिन गुप्ता, दिखपाल तोमर, रवि मिश्रा, रवीश जादम, कमल धानुक, विजय पाटीदार, प्रवीण पाटिल, साकिर खान, सद्दाम पटेल,अभिषेक यादव, प्रेम चौहान, शमा खान, शिखा अमित अग्रवाल, धर्मेंद्र बिरथरे, ओम पाटीदार, विजय पाटीदार, मुन्नालाल पाटीदार, विजय भूत, अभिषेक जैन, महेंद्र गोस्वामी, इरशाद खान, मनीष डावर, लखन चौधरी, शहनावाज खान, इत्यादि सैकड़ो जन उपस्थित रहे। जामली में कार्यक्रम का संचालन जुगनू जादवसिंह धनावत ने किया व आभार विलीन पाटीदार ने माना

jtvbharat
Author: jtvbharat