जिला ब्यूरो चीफ रेखा लहासे
बुरहानपुर-बुधवार को परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों की विद्यार्थियों में साफ्टस्किल एवं कौशल योग्यता डेवेलपमेंट हेतु कोड योगी कार्यशाला आयोजित रही। यह कार्यशाला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यशाला में विद्यार्थियों को वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकता अनुरूप कौशल योग्यता हासिल करने के उद््ेदश्य से कोड योगी कोडिंग, प्रोग्रामिंग एप के बारे में महाविद्यालय के टीपीओ श्री विकास जाधव एवं कम्प्यूटर के व्याख्याता सुमित तोखारे द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया।कार्यशाला का उद््देश्य प्रतिभागियों के माध्यम से जिले के समस्त छात्र-छात्राओं में कौशल विकास करना है। कार्यशाला में कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि, सिखना एक निरन्तर प्रक्रिया है एवं हमें जीवन में नई-नई चीजे लगातार सीखते रहना चाहिये।कार्यशाला में कोड योगी के सीओओ राकेश सहगल ने भी ऑनलाईन संबोधित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौड़, अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मनीषा साकल्ले, जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी एवं डीपीसी रविन्द्र महाजन उपस्थित रहे।
कार्यशाला में महाविद्यालय की होनहार छात्रा कुमारी यशस्वी चौधरी ने अपने अनुभव साझा किये। कलेक्टर ने छात्रा यशस्वी चौधरी को विशेष उपलब्धियों के लिए शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संजय गुुप्ता एवं आभार प्रदर्शन जीजामाता शासकीय पॉलिटेकनिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक शाह द्वारा किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के व्याख्याता अरविंद अहिरवार, कुमारी वर्षा पारख, दीपक लढे, आयुष शर्मा, एन.के.ठोसरे, अल्पित सोनी, महेन्द्र मण्डलोई, रेवलराम मासरे का विशेष सहयोग रहा।