शासकीय सेवकों के प्रोफाइल का समग्र आईडी से होगा सत्यापन आधार से लिंक करना भी जरूरी

अलीराजपुर 08 जनवरी 2025 :- राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली आईएफएमआईएस के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है एवं वेतन का भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
इस संबंध में जिला कोषालय अधिकारी श्री डीडी मिश्रा ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय कार्यालय में पदस्थ सभी शासकीय सेवकों के प्रोफाइल का समग्र आईडी से अविलंब सत्यापन कराएं। सॉफ्टवेयर में उपलब्ध ईएसएस लिंक के माध्यम से समग्र आईडी की प्रविष्टि का कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा आधार से लिंक करना भी आवश्यक है। कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सभी डीडीओं एवं विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि यह कार्य तय समय में पूर्ण करें ताकि इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की विसंगति दूर की जा सके ।

jtvbharat
Author: jtvbharat