एबीम एक्सर्पट इडिया प्रा लि बदनावर फैक्ट्री में कर्मचारियों द्वारा व्यापारी के साथ सांठ गांठ कर घटिया सामग्री खरीदी कर लाखों रुपए की नुकासानी पहुचाने वाले रैकेट का भंटा फोड किया गया

प्रदीप पवार
बदनावर:- सोया प्लांट खेरवास में फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा व्यापारी के साथ सांठ गांठ कर घटिया सामग्री खरीदी कर लाखों रुपए की नुकासानी पहुचाने वाले रैकेट का भंटा फोड किया गया है। फर्जीवाडा करने वाले 2 व्यक्ति को पकड कर थाने लाया गया है। इनके दो अन्य साथी भाग निकले। सांठगांठ करने वाला उज्जैन का दलाल व्यापारी भी भाग निकला।
सोया प्लांट एक्सर्पट इडिया प्रा लि बदनावर के प्रशासनिक प्रमुख मानव संसाधन विभाग अतुल भदौरिया ने पुलिस को मंगलवार को सौंपे आवेदन में बताया गया कि बदनावर में स्थित सोया प्लांट एबीम एक्सपोर्ट इंडिया प्रा लि द्वारा सोयाबीन,मक्का विभिन्न विक्रेता के माध्यम से माल खरीदी की जाती है। जिसमें कंपंनी में कार्यरत सुपरवाइजर प्रवीण टांक पिता माणकलाल टांक निवासी सुजलाना जिला रतलाम, निलेश पिता मुकेश परमार निवासी भोज मार्ग बदनावर एवं प्रवीण पिता समरथलाल राठौर गजनीखेडी तहसील बडनगर, कपिल पिता कमलदास बैरागी नि घटगारा की मिली भगत से पिछले 8-9 माह से विक्रेता फर्म ने पैसे का लालच देकर व्यक्तिगत लाभ के एवज में गुणवत्ताहीन सोयाबीन खाली करवा कर कंपंनी को नुकसान पहुचाने का काम किया गया। चारों सुपरवाहजरों द्वारा कंपंनी मानक अनुसार 2 से 5 प्रतिशत मिट्टी एवं मोस्चर की मात्रा गलत दर्शाने के एवज में विक्रेता फर्म के ब्रोकर संदीप राठौड द्वारा प्रति गाडी 3-4 लाख रु की कंपंनी को हानि पहुॅचायी गई। कंपंनी को हानि पहुचाने वाले प्रवीण टांक एवं निलेश परमार को रंगे हाथ पकडा गया। पकडे गए प्रवीण टॉक व निलेश परमार के साथ कपिल बैरागी, प्रवीण राठोर फैक्ट्री कर्मचारी ने दलाल संदीप राठौड के साथ मिलकर कंपंनी को हानि पहुॅचाने का काम किया गया। चारो सुपर वाइजर एवं उज्जैन के दलाल संदीप राठौड की मिली भगत से कंपंनी को काफी नुकसान पहुचाया है। कंपंनी में कार्य करते हुए धोखाधडी की गयी। कंपनी को हानि पहचाने के मामले में इनके विरुध कार्यवाही कर रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर 7 जनवरी को आवेदन दिया गया।

jtvbharat
Author: jtvbharat