एजाज खान बुरहानपुर
बुरहानपुर-श्याम कोली बताते है कि उन्हें अपने घर से महाविद्यालय में आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। वे बताते है कि ऑटो से आने-जाने के कारण कई बार मैं समय से कॉलेज नहीं पहुँच पाता था। इससे मेरी क्लास के 1-2 लेक्चर भी छूट जाते थे। महाविद्यालय के कार्यक्रम भी अटेंड नही कर पाता था। मुझे आवागमन में बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा।अब बैटरी चलित ट्रायसाइकिल मिलने से मैं बहुत खुश हूँ। मैं अपनी मर्जी से कहीं भी आना-जाना कर सकता हूँ। इससे मैं समय पर कॉलेज पहुँच सकूँगा। लाभार्थी श्याम कोली को, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शाहपुर में आयोजित शिविर में बैटरी चलित ट्रायसाइकिल प्रदान की गई है। इसके लिए वे मध्यप्रदेश शासन को आभार व्यक्त कर रहे है।