IFWJ एवं आइसना पत्रकार संगठन का राष्ट्रीय पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन हुआ संपन्न ।

मंदसौर जिले में IFWJ (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) और आइसना (आल इंडिया सेंट्रल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन) पत्रकार संगठन द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन फतेपुरिया अग्रवाल धर्मशाला मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महासम्मेलन में देशभर से पत्रकारों ने भाग लिया और मीडिया से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के अधिकारों, कार्य स्थितियों और मीडिया में नैतिकता को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ। इस आयोजन ने पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका को फिर से रेखांकित किया और भविष्य में पत्रकारों के हित में कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर उपस्थित मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि पत्रकार हमारी समाज का चौथा और मजबूत स्तंभ है। आज हम जिस स्थिति में खड़े हैं, वह पत्रकारिता के महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका को सराहा और कहा कि पत्रकारिता ने हमेशा समाज में जागरूकता और सच्चाई की आवाज उठाई है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आया है।
क्षेत्रीय विधायक विपिन जैन ने भी आईसना पत्रकार संगठन के आयोजन की सराहना की और पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो देश और समाज में हो रहे घटनाओं को उजागर करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से पत्रकारों को अपनी आवाज उठाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने का एक महत्वपूर्ण मंच मिलता है। उन्होंने इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई दी और पत्रकारों के भविष्य के लिए सकारात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसके बिना लोकतंत्र की मजबूती अधूरी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत हमें बोलने और लिखने का अधिकार प्राप्त है, जो पत्रकारों को समाज में सच्चाई और जनहित के मुद्दों को उजागर करने का अवसर देता है। इस अधिकार का प्रयोग करते हुए पत्रकार समाज की सच्चाई को सामने लाते हैं और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव ने पत्रकारों को मिलने वाली सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक प्राथमिकता है। उन्होंने पत्रकारों को उनके अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिससे वे अपने कार्य को स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकारों को समाज में अपनी आवाज उठाने के दौरान उत्पन्न होने वाले खतरों से बचाने के लिए विभिन्न सरकारी और संगठनात्मक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे हमेशा निष्पक्षता और सच्चाई के साथ अपना कार्य करें।
इस मौके पर गुरुचरण बग्गा, समाजसेवी सुनील बंसल, राजाराम तंवर, नाहरू भाई मेव ,
वर्दीचंद कुमावत, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, बृजेश जोशी, IFWJ जिला अध्यक्ष प्रदीप भाटी, आईसना पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश आर्य,उपाध्यक्ष अकरम अंसारी
उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा , धर्मेंद्र सिसोदिया ,जिला सचिव शाहिद अजमेरी, महेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, मोहम्मद साबिर , महामंत्री राजू कुमावत, अजय सिंह चौहान , संगठन सचिव राहुल तलेरा, मीडिया प्रभारी संजय चौहान, पंकज राठौर, मुकेश शर्मा, बालचंद असलिया, शंभूसेन राठौर,
विधि सलाहकार महेश कुमार मोदी, संगठन सचिव सुनील पोरवाल, राधेश्याम शर्मा,
कार्यक्रम का आभार व्यक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय व्यास द्वारा किया गया

jtvbharat
Author: jtvbharat