ग्राम पंचायत कनघट्टी में पट्टा वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

मल्हारगढ महेश मरेठा — भू- स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम कनघट्टी ग्राम पंचायत में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से सभी ग्राम वासियों को वितरण किया गया जिसमें सर्व प्रथम मां सरस्वती का पुजन कर सभी अतिथियों का सरपंच महेश पाटीदार द्वारा स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मल्हारगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कन्हैया लाल पाटीदार, भाजपा पिपलिया मंडी मंडल अध्यक्ष राकेश गोयल द्वारा कन्या पूजन भी किया गया एवं पात्र हितग्राहियों को भू -अधिकार पत्र प्रदान किए गए साथ में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुन्ना लाल प्रजापति,जनपद सदस्य महेश पाटीदार, पंकज पाटीदार, पुर्व सरपंच सेमली प्रकाश पाटीदार , वरिष्ठ जन प्रभु लाल पाटीदार, राधेश्याम नगरिया, चिमन लाल जी पाटीदार,शोभाराम कुमावत भी मंचासीन रहे एवं साथ ही प्रशासनिक अधिकारी गण जनपद सीईओ शुभम पाटीदार(डिप्टी कलेक्टर ), तहसीलदार ब्रजेश मालवीय पटवारी राजेन्द्र चंदेल सचिव श्रीमती शांति चौहान भी उपस्थित रहे एवं सभी ग्रामीणों को पट्टे प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन सूनिल शर्मा ने किया एवं आभार पंच विजय आजाद ने माना

jtvbharat
Author: jtvbharat