कलेक्टर द्वारा तीन आवेदकों को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई
आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका को नकल उपलब्ध कराकर पटवारी को आदेश अमल के लिए किया निर्देशित
संजय जैन जिला ब्यूरो
झाबुआ 21 जनवरी, 2025:- कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। आवेदिका माना पति नाथु डामोर निवासी खयडूबड़ी तहसील रामा, आवेदक इंदरमल पंचाल पिता मगनलाल पंचाल निवासी राणापुर तहसील राणापुर और आवेदिका यशुमति पति राजू ताहेड निवासी बिलीडोज तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है व परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कलेक्टर द्वारा तीनों आवेदकों को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
आवेदिका हुमली पिता रावजी खड़िया निवासी कोटनाई तहसील मेघनगर ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर द्वारा 26 दिसम्बर 2024 को आदेश पारित करने के उपरान्त पटवारी ने आदेश अमल नहीं किया एवं नकल उपलब्ध नहीं करायी गयी। कलेक्टर ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आवेदिका को नकल उपलब्ध कराते हुए पटवारी से आदेश अमल कराये जाने हेतु निर्देशित किया। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही होने पर आवेदिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आवेदक अनिल पिता दल्ला बर्फा, अनिता पिता दल्ला बर्फा, देवीलाल पिता दल्ला बर्फा निवासी ग्राम पालेडी तहसील रामा द्वारा बताया गया कि स्वामित्व योजना के तहत प्रार्थीगण को आवंटित आबादी भूखण्ड का क्षेत्रफल बिना किसी आधार के कम कर देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक शहीद हुसैन निवासी झाबुआ द्वारा बताया गया कि गरीबी रेखा का कूपन न होने से, न आयुष्मान कार्ड बन पा रहे है, न अनाज मिल पा रहा है, न कोई योजना का लाभ भी नहीं रहा के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया।
आवेदक भारत पिता मादु निनामा निवासी पिपलीपाड़ा द्वारा बताया गया कि रुपये की लेन देन को लेकर विपक्षी से रुपये मांगने पर गाली गलौच करने एवं झगड़ा करने एवं जान से मारने की धमकी दी जाने एवं मारपीट करने विपक्षी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक सुनील पिता प्रेमचन्द बारिया निवासी ग्राम सेमलियापाड़ा तहसील झाबुआ द्वारा बताया गया कि सीएम राइज स्कूल झाबुआ के निर्माण प्रार्थी एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका जमना पति कमलेश बसोड द्वारा बताया गया कि प्रार्थिया के आधिपत्य भूमि पर आवास योजना के तहत आवास प्रदान करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 60 आवेदन आए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।