जिन्दगी का नाम तो आनंद ही आनंद हे….

(राज्य आनंद संस्थान भोपाल में गूंजा मनोज दुबे का गीत )
कांटाफोड़ जितु सिंगी – क्षेत्र के समर्पित शिक्षक और लोकप्रिय कवि मनोज दुबे ने राज्य आनंद संस्थान भोपाल में अपने गीत के माध्यम से क्षेत्र का नाम रोशन किया। आनंद विभाग की अवधारणा पर लिखे गए गीत ” ” “जिन्दगी का नाम तो आनंद ही आनंद हे…” सुनकर अल्प विराम कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी और प्रशिक्षणार्थी भाव विभोर हो गए। गीत की पंक्तियाँ ” दूसरों की मदद में, आत्मसुख जो पाएगा, मतलब आनंद का उसकी ही समझ आएगा, सेवा और त्याग से ही जिन्दगी बुलंद हे “जिन्दगी का नाम तो आनंद ही आनंद हे..” ये पंक्तियाँ आनंद के वास्तविक अर्थ को समझाती हे, गीत की पंक्तियाँ ” आंसुओ के सागरों के पार से भी मुस्कुरा, मुश्किलों से प्यार कर ले, दर्द को ताकत बना, ” चारो और फैली तेरे गम की ही सुगंध हे..
जिन्दगी का नाम तो आनंद ही आनंद हे.. ” ये पंक्तियाँ, दुःख और संकट में भी हौसला बनाए रखने की प्रेरणा देती हे।कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान के डॉयरेक्टर प्रवीण कुमार गंगराड़े, प्रोग्राम ऑफिसर मनु दीक्षित, मास्टर ट्रेनर शिरीष शर्मा, अंजना श्रीवास्तव सहित अलग अलग विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे

jtvbharat
Author: jtvbharat