



शंभूपुरा।ओम जैन शंभूपुरा।
कई जिलों में भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बावजूद भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के गृह जिला चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्ष कि घोषणा नही होना चर्चा का विषय बना हुआ था, जिस पर आखिर पूर्व में 2 बार जिलाध्यक्ष रहे रतन गाडरी को भाजपा चित्तौड़गढ़ का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किये जाने के बाद सोमवार को सभी चर्चाओं पर विराम लग गया।
भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश गर्ग एवं पशुपालन विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार प्रातः भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में रतनलाल गाडरी के नाम की घोषणा की।
गाडरी के नाम की घोषणा होते ही जहाँ एक ओर निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आख्या भी लम्बे समय बाद अपनी टीम के साथ भाजपा जिला कार्यलय पहुँचे जहाँ जिलाध्यक्ष बने गाडरी को मालाओं से लाद दिया, वही सीपी गुट से भाजपा नेताओं ने उनका पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
लड्डा ओर जाट के नाम फाइनल माने जा रहे थे
जिलाध्यक्ष के नाम की कश्मकश 2 दिन से चल रही थी जिसमे एक गुट से मिट्ठूलाल जाट को पुनः जिलाध्यक्ष बनाने तो वही दूसरे गुट से बानसेन के प्रदीप लड्डा को जिलाध्यक्ष बनाने की चर्चाएं जोरों पर थी इस बीच गाडरी बाजी मार गए जिससे कही ना कही फिर दोनों गुटों कि राजनीति में गुटबाजी खुलकर देखने को मिली, अब देखना यह भी होगा कि जिलाध्यक्ष बनने के बाद किसका कद बढेगा ओर किनके समर्थक भारी पड़ेंगे।
जाट समाज मे रोष साफ दिखेगा
भाजपा द्वारा जिले में एकमात्र जाट नेता मिट्ठूलाल जाट जिनके पास जिलाध्यक्ष के रूप में बड़ा दायित्व था उन्हें बदलकर नया जिलाध्यक्ष बनाने पर कही ना कही जाट समाज मे नाराजगी देखने को मिलेगी, समाज के कही नेताओ ने तो इस फैसले के बाद नाराजगी भी जताई है।
