अक्षर भारती साहित्य संस्थान एवं लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा सफल काव्य गोष्ठी आयोजित

अक्षर भारती साहित्य संस्थान एवं लेट्स इंस्पायर बिहार के संयुक्त तत्वावधान में मीडिया हाउस के सभागार में काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कवियत्री अमृता अमृत की वाणी में सरस्वती वंदना से हुआ। कवियों की श्रृंखला में अंकुर मिश्रा, ज्ञानेंद्र प्रयागी, नयन नीरज नायाब, ललित मोहन जोशी, पूनम मल्होत्रा, डॉ. दीपा, राजरानी भल्ला, स्मिता सिंह चौहान, ईशा भारद्वाज, आदित्य भट्टर, शाएका शमां, उर्वी ऊदल और सीमा रांगा इन्द्रा, अश्विनी कुमार के काव्य पाठ ने सभी का मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथियों में सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉक्टर मिथिलेश झा सुप्रसिद्ध गज़लकार श्री शिवकुमार बिलगिरामी, सुप्रसिद्ध गज़लकार डॉ संजय जैन, सुप्रसिद्ध हास्य कवि एवं स्तंभकार श्री विनीत पांडे, कानूनी सलाहकार श्री विमल कुमार झा और एल आई बी दिल्ली एनसीआर के मुख्य समन्वयक श्री इंद्र मोहन यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता में महासचिव हिमांशु शुक्ला संयुक्त सचिव सचिन परवाना एवं विशेष सचिव प्रेरणा सिंह ने सराहनीय योगदान दिया । वही अमर भारती समाचार पत्र के समूह संपादक एवं संस्थान के मुख्य संरक्षक श्री शैलेंद्र जैन ने सभी कवियों को अपना आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष श्री अक्षय कुमार जैन ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं नवांकुरों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष एवं संचालक डॉ सत्यम भास्कर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में
किया।

jtvbharat
Author: jtvbharat

07:46