कुकड़ेश्वर नगर में हरवर्ष महादेव मंदिर पर होता है चमत्कार

महाशिवरात्रि मेले की शान बढ़ाएंगे झूले चकरी नाव वाले, आज भी स्वर्गीय बहादुर भैया का नाम चलता है 60 वर्षों से कर रहे हैं इस मेले में बच्चों का मनोरंजन!
कुकड़ेश्वर राजू पटेल
कुकड़ेश्वर :-नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान सहस्त्रमुकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें व्यापारिक धार्मिक एवं बच्चों के मनोरंजन को लेकर झूले चकरी नाव टोरो,-टोरो,ब्रेकडांस मनिहारी बच्चों के खिलौने बर्तन की दुकान एवं होटल वह आइसक्रीम व अन्य सभी दुकान मेले में लगाई जाती हैं यह मेला महाशिवरात्रि 26 फरवरी से प्रारंभ होकर आठ दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है जिसमे,नगर परिषद द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम नगर के लोगों के मनोरंजन करने के लिए आयोजित किए जाते हैं मेले की तैयारी को देखते हुए झूले चकरी नाव एवं ड्रैगन रेल वाले ने अपना डेरा मेला प्रांगण में डाल दिए, चुम्मा भाई बिल्ला भाई जब्बार भाई से संयुक्त रूप से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि हम लगातार 60 वर्षों से इस मेले में बच्चों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं इस बार बच्चों के मनोरंजन के लिए तीन बड़ी नाव,एक ब्रेक डांस, वह एक टोरो -टोरो, व एक ड्रैगन रेल लाए हैं यहां पर हमको नगर परिषद पुलिस प्रशासन व सभी व्यापारियों बंदों का अच्छा सहयोग मिलता है, नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने बताया कि मंदिर पर महाशिवरात्रि से पहले मंदिर पर एवं मेले में भोलेनाथ की कृपा से यहां पर बहुत से चमत्कार देखने को मिलते हैं मंदिर पुजारी कैलाश गोस्वामी ने बताया की हर वर्ष मेले से पहले महाशिवरात्रि से पहले मंदिर परिसर में मधुमक्खी भंवर माता का आवागमन होता है आज बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त में मधुमक्खी भंवर माता पीपल के पेड़ के ऊपर विराजित हो गई है भक्ति काजल पेंटर ने बताया कि मैंने भी यहां मंदिर पर बहुत से चमत्कार देखे हैं मैं उदा खेड़ा बालाजी के वहां पेंटिंग का कलर करने गया था वहां भी मधुमक्खी मातेश्वरी उड़ी हुई थी लेकिन हमारे कोई नुकसान नहीं पहुंचा जो गलत करके जाता है उसे नुकसान पहुंचती है इस तरह के चमत्कार देखने को मिलते हैं भक्तों को मेले की शोभा बढ़ाने के लिए झूले चकरी वाले होशंगाबाद से भी मैंले की शोभा बढ़ाने पहुंचे हैं

jtvbharat
Author: jtvbharat