



मेघनगर सौरभ खेमसरा आल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली की अल्पसंख्यक योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिकुमार (लोढ़ा) जैन ने करही जैन बैंक के डायरेक्टर, अ.भा जैन पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल बागमार (करही) को अल्पसंख्यक योजना का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया । बागमार पिछले बारह वर्षों से कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाजसेवा करते आ रहे हैं एवम राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर अनेक पदों पर रहकर कार्य किया है । जनवरी 2017 में कॉन्फ्रेंस युवा जैन ने राष्ट्र स्तरीय ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित किया था तब बागमार के नेतृत्व में प्रदेश ने सर्वाधिक ब्लड डोनेशन का रिकार्ड दर्ज किया था।
योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपेक्षा की है कि बागमार , पूरे प्रदेश में जैनों को अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे । अभी जानकारी के अभाव में समाज जन कई योजनाओं से वंचित है। इस हेतु राष्ट्रीय स्तर पर भी मदद दी जाएगी ।
बागमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वरिष्ठों को
साथ लेकर जल्द ही योजनाबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश का दौरा कर समाजजन को जागरूक करेंगे व अधिकतम लाभ दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे । बागमार की नियुक्ति पर स्थानीय समाजजनों आदि ने उन्हें बधाई प्रेषित की ।
