गांधी हॉल में आज से महकेगी हजारों गुलाब की खुशबू

सुबह कटे फूलों की स्पर्धा, कल स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा और गुलाब प्रेमियों के लिए दिलचस्प कार्यशाला
डेस्क
इंदौर, 31 जनवरी, 2025:- मालवा रोज सोसायटी की मेजबानी में 37वें वार्षिक गुलाब मेले का शुभारंभ शनिवार, 1 फरवरी को दोपहर 3 बजे गांधी हाल में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश सिंघई के मुख्य आतिथ्य एवं यशवंत क्लब के सचिव संजय गोरानी के विशेष आतिथ्य में होगा। इसके पूर्व सुबह 9 से 11 बजे तक स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न वर्गों में कटे पुष्पों को सजाने की स्पर्धा होगी। गांधी हाल में आम नागरिक शनिवार, 1 फरवरी को दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार, 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक गुलाब प्रदर्शनी में शामिल 3 हजार से अधिक पुष्पों को निशुल्क निहार सकेंगे। विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम 2 फरवरी को घोषित होंगे और उसी दिन सांय 5 बजे पुरस्कार वितरण होगा।
मालवा रोज सोसायटी के अध्यक्ष बी.के. सारस्वत, सचिव डॉ. अरुण सराफ एवं श्रीमती पुष्पा जैन ने बताया कि गुलाब प्रदर्शनी में इस बार विभिन्न रंगों और किस्म के हाईब्रीड टी, फ्लोरीबंडा, पॉलीऐंचा एवं मिनिऐचर किस्म के सैकड़ों गुलाब शामिल किए गए हैं। प्रदर्शनी में सभी किस्म के अलग-अलग समूह रहेंगे। इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए शनिवार, 1 फरवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक पुष्प संयोजन स्पर्धा, कटे पुष्पों की स्पर्धा तथा रविवार, 2 फरवरी को गांधी हाल में ही स्कूली बच्चों के लिए गुलाब पर केंद्रित चित्रकला स्पर्धा भी रखी गई है। सोसायटी के जे.सी. शर्मा एवं सुनील खंडेलवाल ने बताया कि चित्रकला स्पर्धा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। बच्चे तीन समूहों, कक्षा 1 से 3 एवं 4 से 6 तक जूनियर, कक्षा 7 से 9 तक मिडिल एवं कक्षा 10 से 12वीं तक सीनियर वर्ग में गुलाब पर आधारित चित्र बनाएंगे। बच्चे पेंसिल, क्रेयॉन या वैक्स रंगों का प्रयोग कर गुलाब के चित्र उकेरेंगे । प्रत्येक वर्ग में तीन पुरस्कार दिए जाएंगे ।
कल होगी कार्यशाला- सोसायटी के संरक्षक डॉ. देव पाटोदी ने बताया कि रविवार, 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे से गांधी हॉल में देश के जाने-माने गुलाब विशेषज्ञ, वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ रोज सोसायटी दिल्ली के सुशील प्रकाश, डॉ. सबरीना जाफरी, अनिल जायसवाल एवं नागपुर से इंडियन रोज फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती संयोगिता धनवते भी शहर के गुलाबप्रेमियों को गुलाब की पैदावार के बारे में दिलचस्प जानकारियां देंगी। गुलाब प्रेमी इस कार्यशाला में निशुल्क भाग ले सकेंगे।
बागवानी के स्टाल भी- शनिवार से प्रारंभ हो रही गुलाब प्रदर्शनी में पुणे, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, देवास एवं पीथमपुर के गुलाब उत्पादकों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। प्रदर्शनी के साथ गुलाब की बागवानी में काम आने वाले पौधे, बीज, खाद, दवाईयां एवं साहित्य के साथ ही आकर्षक गमले, बालकानियों में लगाने के लिए झूलते-लटकते गमले सहित अनेक उपयोगी वस्तुओं के स्टाल्स भी लगाए जाएंगे।
बोन्साई प्रदर्शनी- गुलाब प्रदर्शनी में बोन्साई स्टडी ग्रुप के सौजन्य से बोन्साई की 60 किस्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। ग्रुप की अध्यक्ष नीलम तापड़िया एवं वरिष्ठ सदस्य श्रीमती पद्मा कालानी ने बताया कि बोन्साई के साथ फल एवं फूल वाली किस्में भी प्रदर्शित की जाएगी।

jtvbharat
Author: jtvbharat