खबर का हुआ असर, समाचार प्रकाशित होने पर कलेक्टर ने लिया एक्शन

शिक्षक को किया निलंबित

विशेष संवाददाता

खरगोन- जिले की कसरावद विकासखंड की शासकीय कन्या विद्यालय में विगत दिनों छात्र को बंधक बना कर पीटने का मामला सामने आया था, जिसको लेकर दैनिक संघर्ष से सिद्धि समाचार पत्र में प्रमुखता से उक्त घटना को प्रकाशित कर के प्रशासन को चेताया गया था, जिसके तत्पचात जिला कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए दिनाक 12/ 03/ 2025 को पत्र जारी कर के शिक्षक दिनेश पटेल को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसरावद जिला खरगोन रखा गया है।

jtvbharat
Author: jtvbharat